बिलासपुर: बिलासपुर शहर के लुहणू मैदान में अब खाने के लिए विभिन्न-विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. प्रशासन की ओर से लुहणू मैदान को फूड जोन एरिया बनाने की प्लानिंग तैयार कर ली गई है. जिसके चलते शनिवार को जिला उपायुक्त सहित एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लुहणू मैदान का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान डीसी बिलासपुर ने लुहणू मैदान को फूड जोन एरिया बनाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर इस जोन को शुरू करने की प्लानिंग है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर दो लाइनों में फूड जोन एरिया बनाया जाएगा. जिसमें एक स्थान पर शाकाहारी और दूसरे स्थान पर मांसाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने नगर परिषद के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और नगर परिषद ही अब स्थान का शुल्क भी तय करेगी. यहां पर लगने वाली रेहड़ी-फहड़ियों से प्रशासन शुल्क वसूल करेगा. एक सामान्य शुल्क के साथ यहां पर अब दुकानदार अपनी दुकान लगा सकते हैं. यहीं नहीं, प्रशासन का कहना है कि जिले की विधवा व गरीब तबके की महिलाओं और उनके परिवार को अधिक तवज्जो दी जाएगी, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
गौरतलब है कि डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, एसडीएम सदर और नगर परिषद बिलासपुर के अधिकारियों ने शनिवार को लुहनू मैदान में फूड जोन के लिए जगह चयन करने के लिए निरीक्षण किया है. डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि यह देखा गया है कि रोजाना शहर के सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ रोज शाम को लुहनु मैदान जाते हैं. इसलिए इस जगह पर एक फूड जोन बनाया जा रहा है.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि लुहनु मैदान के साथ नगर परिषद बिलासपुर के तहत फूड जोन स्थापित किया जाएगा. जहां लोगों को सभी प्रकार के लजीज व्यंजन खाने को मिलेंगे. इस फूड जोन में वेजिटेरियन ओर नॉनवेजिटेरियन कॉर्नर स्थापित किया जाएगा. इस फूड जोन के बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. फूड जोन में ठेलों पर दुकानें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि फूड जोन में ठेलों के आबंटन के लिए मानक तय करने की प्रक्रिया चल रही है. इस फूड जोन के लगने से बिलासपुर वासियों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में पर्यटकों के साथ मारपीट, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार