ETV Bharat / state

लखनऊ में या अली और या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस - Chehlum procession in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:32 AM IST

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित मजलिस खत्म होते ही इमामबाड़े से जुलूस (Chehlum Procession in Lucknow) के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. जुलूस में शहर की करीब दो सौ मातमी अंजुमनें शामिल हुईं.

लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद.
लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम का जुलूस सोमवार को नाज़िम साहब इमामबाड़े से अकीदत के साथ निकाला गया. पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकले चेहल्लुम के जुलूस में अंजुमन मजलुमिया व गुंचा ए मजलुमिया, अब्बासिया, काजमिया आबिदया, शहीदाने कर्बला, शब्बीरया, रौनक ए दीने इस्लाम सहित शहर की करीब दो सौ अधिक मातमी अंजुमनें सीनाजनी करती हुईं अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल हुईं.

लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद.
लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद. (Photo Credit: ETV Bharat)



जुलूस में शहर की तमाम मातमी अंजुमन अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती नजर आईं. जुलूस नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, एवरेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला में खत्म हुआ. जुलूस में हजरत अब्बास की निशानी अलम, हजरत इमाम हुसैन के छह माह के बेटे हजरत अली असगर का गहवारा और हजरत इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह शामिल रहे. अकीदतमंदों ने बर्रुकात की जियारत कर दुआ मांगी. जुलूस में बड़ों के साथ बच्चों ने जबरदस्त कमा और जंजीर का मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया. इसके अलावा गोद के बच्चों के उनके मां-बाप ने कमा का मातम करवाया.

लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद.
लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद. (Photo Credit: ETV Bharat)



जुलूस में अजादारों के साथ सैकड़ों अंजुमन-ए-हाय अजा नौहाख्वानी ने मातम किया और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. जुलूस से पहले दोपहर एक बजे इमामबाड़े में मजलिस हुई. मजलिस को मौलाना जाकिर कल्बे अहमद नकवी ने संबोधित किया. मजलिस के बाद शहर की मातमी अंजुमनें अपने अलम के साये में नौहाख्वानी व सीनाजनी करती हुई करबला तालकटोरा पहुंचीं. नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकल कर जुलूस अकबरी गेट, नक्खास, टूड़ियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचा. इस मौके पर विक्टोरिया स्ट्रीट से लेकर कर्बला तालकटोरा तक सड़क के दोनों तरफ सबीलों का आयोजन किया गया. जहां से अजादारों को तबर्रुक बांटा गया. उधर, सुन्नी समुदाय ने भी चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर बादशाह नगर कर्बला और डालीगंज कर्बला में एकत्र होकर कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया.

यह भी पढ़ें : Procession of Chehallum : या अली या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

यह भी पढ़ें : लखनऊ में इमाम हुसैन की याद में आज निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस - chehlum 2024

लखनऊ : पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम का जुलूस सोमवार को नाज़िम साहब इमामबाड़े से अकीदत के साथ निकाला गया. पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकले चेहल्लुम के जुलूस में अंजुमन मजलुमिया व गुंचा ए मजलुमिया, अब्बासिया, काजमिया आबिदया, शहीदाने कर्बला, शब्बीरया, रौनक ए दीने इस्लाम सहित शहर की करीब दो सौ अधिक मातमी अंजुमनें सीनाजनी करती हुईं अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल हुईं.

लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद.
लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद. (Photo Credit: ETV Bharat)



जुलूस में शहर की तमाम मातमी अंजुमन अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती नजर आईं. जुलूस नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, एवरेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला में खत्म हुआ. जुलूस में हजरत अब्बास की निशानी अलम, हजरत इमाम हुसैन के छह माह के बेटे हजरत अली असगर का गहवारा और हजरत इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह शामिल रहे. अकीदतमंदों ने बर्रुकात की जियारत कर दुआ मांगी. जुलूस में बड़ों के साथ बच्चों ने जबरदस्त कमा और जंजीर का मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया. इसके अलावा गोद के बच्चों के उनके मां-बाप ने कमा का मातम करवाया.

लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद.
लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकालते अकीदतमंद. (Photo Credit: ETV Bharat)



जुलूस में अजादारों के साथ सैकड़ों अंजुमन-ए-हाय अजा नौहाख्वानी ने मातम किया और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. जुलूस से पहले दोपहर एक बजे इमामबाड़े में मजलिस हुई. मजलिस को मौलाना जाकिर कल्बे अहमद नकवी ने संबोधित किया. मजलिस के बाद शहर की मातमी अंजुमनें अपने अलम के साये में नौहाख्वानी व सीनाजनी करती हुई करबला तालकटोरा पहुंचीं. नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकल कर जुलूस अकबरी गेट, नक्खास, टूड़ियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचा. इस मौके पर विक्टोरिया स्ट्रीट से लेकर कर्बला तालकटोरा तक सड़क के दोनों तरफ सबीलों का आयोजन किया गया. जहां से अजादारों को तबर्रुक बांटा गया. उधर, सुन्नी समुदाय ने भी चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर बादशाह नगर कर्बला और डालीगंज कर्बला में एकत्र होकर कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया.

यह भी पढ़ें : Procession of Chehallum : या अली या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

यह भी पढ़ें : लखनऊ में इमाम हुसैन की याद में आज निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस - chehlum 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.