ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड रिजल्ट में इंटर के टॉप 5 से बाहर रहे लखनऊ के होनहार, हाईस्कूल के टॉप 10 में एक भी नहीं - UP BOARD RESULT - UP BOARD RESULT

यूपी बोर्ड में इस बार लखनऊ के छात्र वो कमाल नहीं दिखा पाए, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हाईस्कूल में टॉप 10 में लखनऊ का एक भी छात्र नहीं है. कई सालों से लखनऊ के छात्रों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 4:40 PM IST


लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया. बोर्ड ने जहां सबसे कम समय में परिणाम जारी करने का नया रिकॉर्ड बनाया, वही इस रिजल्ट में राजधानी लखनऊ के छात्र अपनी छाप छोड़ने में उतने सफल नहीं हुए, जितने की उम्मीद की जा रही थी. जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप फाइव की मेरिट में प्रदेश के छोटे-छोटे जिलों के छात्रों ने अपनी पोजीशन बनाने में कामयाब रहे है. वहीं, लखनऊ की बात करें तो हाईस्कूल में टॉप 10 में लखनऊ का एक भी छात्र नहीं है. जबकि, इंटरमीडिएट में टॉप 5 में से लखनऊ के छात्र नहीं है. जबकि प्रदेश में 6 से लेकर दसवीं रैंक में कई छात्र पोजीशन पानी में सफल रहे.

लखनऊ के छात्रों ने दी जानकारी

कई सालों से लखनऊ के छात्रों का गिर रहा ग्राफ: राजधानी लखनऊ के एसकेडी पब्लिक स्कूल के मैनेजर मनीष सिंह ने बताया, कि लखनऊ में 56593 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 53 हजार 862 छात्र शामिल हुए थे. प्रदेश की टॉप 10 रैंक में पूरे प्रदेश से 159 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. लेकिन, इसमें लखनऊ का एक भी छात्र नहीं रहा है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इंटरमीडिएट में राजधानी के 9 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. लेकिन, कोई भी छात्र टॉप फाइव में नहीं आ सका है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में राजधानी लखनऊ में कुल 46366 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. इनमें से 41 598 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. मनीष सिंह ने बताया, कि प्रदेश की टॉप फाइव रैंक में बीते कई सालों से लखनऊ के छात्र जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं. हालांकि, टॉप 10 में बीते साल छात्र तो आए हैं, पर वह प्रदेश की मेरिट में सर्वोच्च स्थान पर नहीं पहुंच पाए है.

इंटर में रक्षित और हाईस्कूल में आस्था रहे अव्वल: यूपी बोर्ड परीक्षा में राजधानी के रक्षित तिवारी ने शहर का नाम रोशन किया है. रक्षित ने कक्षा 12 में प्रदेश में छठी और शहर में पहली रैंक हासिल की है. विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के छात्र रक्षित तिवारी ने परीक्षा में 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम की बात की जाये, तो प्रदेश की टॉप टेन की मेरिट में राजधानी के किसी मेधावी ने भी स्थान नहीं बनाया. फिलहाल, एसएस भूपति मेमोरियल स्कूल की आस्था मौर्या और श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अंचलीखेड़ा मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया. दोनों ने एक समान 96.67 अंक हासिल किये हैं.

रक्षित तिवारी के अलावा कक्षा 12 में ही एसकेडी एकेडमी के कौशल और लखनऊ पब्लिक स्कूल की श्वेता प्रजापति ने 96.6 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में सातवां और शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है. पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज की कृषिका गुप्ता 96.4 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में आठवें और शहर में तीसरे स्थान पर रहीं. बाल गाइड इंटर कॉलेज की अपराजिता ने 96.2 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में नौवां और शहर में चौथा स्थान हासिल किया है.

इसे भी पढ़े-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, इंटरमीडिएट में 75% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या में 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी - UP Board Result 2024

नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज की रुबी निषाद, माउंट बेरी इंटर कालेज के मो. ताहिर, ब्राइट वे इंटर कॉलेज के आर्यन सिंह और महात्मा मेमोरियल स्कूल के अंशू कश्यप संयुक्त रूप से प्रदेश में 10वें स्थान पर और शहर में पांचवे नंबर पर हैं. इन सभी ने एक समान 96 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं शहर में छठवें स्थान पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज के दिव्यांश मिश्रा, लखनऊ पब्लिक इंटर कालेज के अंजुल कुमार, अभिनव गर्ल्स इंटर कालेज की आयुषी वर्मा, कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज दिपांजलि कुमारी और कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज के विश्वास गुप्ता ने स्थान बनाया है. इन सभी के 95.8 प्रतिशत अंक आये हैं.

सातवें नम्बर पर दो छात्रों एसकेडी एकेडमी के हर्षराज सिंह और कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज के सूयश त्रिपाठी ने 95.6 फीसदी अंक हासिल किये हैं. इसी तरह आठवें नम्बर में लखनऊ पब्लिक स्कूल की कोकब और अवध ई एकेडमी के अभय मौर्य ने 95.4 फीसदी अंक अर्जित किये हैं. नौवें नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के श्रीयांक सिंह, लखनऊ पब्लिक कॉलेज की सौम्या वर्मा, एनडब्ल्यूपी इंटर कॉलेज के अभिनव उपाध्याय और द ओएएफ पब्लिक इंटर कॉलेज की सौम्या वर्मा ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. वहीं 10वें नम्बर पर हीरालाल यादव गर्ल्स इंटर कॉलेज के आफरीन खान, बाल गाइड इंटर कॉलेज की अदिति वर्मा, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के कुशाग्र श्रीवास्तव और लकी कुमार, लखनऊ पब्लिक कॉलेज आर्यन आस्थना, एसआर मेमोरियल स्कूल की शिखा यादव और कमल डीपी इंटर कॉलेज की अंशिका गुप्ता ने स्थान बनाया है. इन सभी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

शहर में हाईस्कूल में आस्था और आदर्श ने किया टॉप: एसएस भूपति मेमोरियल स्कूल की आस्था मौर्या और श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अंचलीखेड़ा मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया. दोनों ने एक समान 96.67 अंक हासिल किये हैं. इसी तरह दूसरे नम्बर पर मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज के आदर्श तिवारी, दिव्यशिखा ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज के शिवम गोस्वामी और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आरव गौतम ने 96.33 फीसदी है. तीसरे नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के मानस कुमार, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के शिवांश पाण्डेय, अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिवम् रावत, द मॉडल पी इंटर कॉलेज की सलोनी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किये.

वहीं, चौथे नम्बर पर हीरालाल यादव जीआईसी की आचल गुप्ता और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की विभा पाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये. पांचवें नम्बर पर ब्लोमिंग फ्लावर्स हाईस्कूल के हर्ष कुमार यादव, कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज की समीक्षा शुक्ला और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आर्यन विश्वकर्मा ने 95.83 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. छठवें नम्बर पर एसकेडी एकेडमी के निशांत यादव, सेंट मेरी पब्लिक इंटर के सैय्यद उमेर अहमद, कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज के आदित्य कुमार, विद्या पब्लिक स्कूल की कृष्णा साहू ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

सातवें नम्बर पर जीजस एंड मेरी इंटर कॉलेज की दृष्टि यादव, बाल निकुंज इंटर कालेज की तान्या मिश्रा ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं आठवें नम्बर पर सेंट एक्सवेयर्स पी इंटर कॉलेज के शुभान अली, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के लवकेश शुक्ला, चेतना पब्लिक इंटर कॉलेज की निशिता चौरसिया, शिशु विद्यापीठ इंटर कॉलेज के आकाश वर्मा, राजकुमार इंटर कॉलेज के कपिल और कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज अभय कुमार ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

इसी क्रम में नौवें नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के सोम आनंद वर्मा, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अबुल हसन, प्रांजल दीक्षित और लकी यादव, लखनऊ एम.पी. कॉलेज के हिमांशु सिंह, एसएसएलके आई के काव्या मौर्या, सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज की अल्का पटेल और जेके पब्लिक स्कूल के राज ने 95.17 फीसदी अंक अर्जित किये हैं. 10वें नम्बर पर शिवनंद इंटर कॉलेज में निवेदिता, विजडम वे प्रोग्रेसिव स्कूल की महिमा कनौजिया, ब्लोमिंग फ्लोवर्स हाईस्कूल का कर्मवीर मीना, क्रेटिव कान्वेंट के उज्ज्वल शर्मा, ब्राइट कैरियर की इशिका यादव, लॉयल पब्लिक इंटर कॉलेज के अनुभव मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

यह भी पढ़े-यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया मान, जानिए टॉप 10 में शामिल छात्राओं ने कैसे की तैयारी? - UP BOARD RESULT


लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया. बोर्ड ने जहां सबसे कम समय में परिणाम जारी करने का नया रिकॉर्ड बनाया, वही इस रिजल्ट में राजधानी लखनऊ के छात्र अपनी छाप छोड़ने में उतने सफल नहीं हुए, जितने की उम्मीद की जा रही थी. जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप फाइव की मेरिट में प्रदेश के छोटे-छोटे जिलों के छात्रों ने अपनी पोजीशन बनाने में कामयाब रहे है. वहीं, लखनऊ की बात करें तो हाईस्कूल में टॉप 10 में लखनऊ का एक भी छात्र नहीं है. जबकि, इंटरमीडिएट में टॉप 5 में से लखनऊ के छात्र नहीं है. जबकि प्रदेश में 6 से लेकर दसवीं रैंक में कई छात्र पोजीशन पानी में सफल रहे.

लखनऊ के छात्रों ने दी जानकारी

कई सालों से लखनऊ के छात्रों का गिर रहा ग्राफ: राजधानी लखनऊ के एसकेडी पब्लिक स्कूल के मैनेजर मनीष सिंह ने बताया, कि लखनऊ में 56593 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 53 हजार 862 छात्र शामिल हुए थे. प्रदेश की टॉप 10 रैंक में पूरे प्रदेश से 159 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. लेकिन, इसमें लखनऊ का एक भी छात्र नहीं रहा है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इंटरमीडिएट में राजधानी के 9 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. लेकिन, कोई भी छात्र टॉप फाइव में नहीं आ सका है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में राजधानी लखनऊ में कुल 46366 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. इनमें से 41 598 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. मनीष सिंह ने बताया, कि प्रदेश की टॉप फाइव रैंक में बीते कई सालों से लखनऊ के छात्र जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं. हालांकि, टॉप 10 में बीते साल छात्र तो आए हैं, पर वह प्रदेश की मेरिट में सर्वोच्च स्थान पर नहीं पहुंच पाए है.

इंटर में रक्षित और हाईस्कूल में आस्था रहे अव्वल: यूपी बोर्ड परीक्षा में राजधानी के रक्षित तिवारी ने शहर का नाम रोशन किया है. रक्षित ने कक्षा 12 में प्रदेश में छठी और शहर में पहली रैंक हासिल की है. विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के छात्र रक्षित तिवारी ने परीक्षा में 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम की बात की जाये, तो प्रदेश की टॉप टेन की मेरिट में राजधानी के किसी मेधावी ने भी स्थान नहीं बनाया. फिलहाल, एसएस भूपति मेमोरियल स्कूल की आस्था मौर्या और श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अंचलीखेड़ा मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया. दोनों ने एक समान 96.67 अंक हासिल किये हैं.

रक्षित तिवारी के अलावा कक्षा 12 में ही एसकेडी एकेडमी के कौशल और लखनऊ पब्लिक स्कूल की श्वेता प्रजापति ने 96.6 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में सातवां और शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है. पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज की कृषिका गुप्ता 96.4 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में आठवें और शहर में तीसरे स्थान पर रहीं. बाल गाइड इंटर कॉलेज की अपराजिता ने 96.2 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में नौवां और शहर में चौथा स्थान हासिल किया है.

इसे भी पढ़े-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, इंटरमीडिएट में 75% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या में 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी - UP Board Result 2024

नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज की रुबी निषाद, माउंट बेरी इंटर कालेज के मो. ताहिर, ब्राइट वे इंटर कॉलेज के आर्यन सिंह और महात्मा मेमोरियल स्कूल के अंशू कश्यप संयुक्त रूप से प्रदेश में 10वें स्थान पर और शहर में पांचवे नंबर पर हैं. इन सभी ने एक समान 96 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं शहर में छठवें स्थान पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज के दिव्यांश मिश्रा, लखनऊ पब्लिक इंटर कालेज के अंजुल कुमार, अभिनव गर्ल्स इंटर कालेज की आयुषी वर्मा, कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज दिपांजलि कुमारी और कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज के विश्वास गुप्ता ने स्थान बनाया है. इन सभी के 95.8 प्रतिशत अंक आये हैं.

सातवें नम्बर पर दो छात्रों एसकेडी एकेडमी के हर्षराज सिंह और कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज के सूयश त्रिपाठी ने 95.6 फीसदी अंक हासिल किये हैं. इसी तरह आठवें नम्बर में लखनऊ पब्लिक स्कूल की कोकब और अवध ई एकेडमी के अभय मौर्य ने 95.4 फीसदी अंक अर्जित किये हैं. नौवें नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के श्रीयांक सिंह, लखनऊ पब्लिक कॉलेज की सौम्या वर्मा, एनडब्ल्यूपी इंटर कॉलेज के अभिनव उपाध्याय और द ओएएफ पब्लिक इंटर कॉलेज की सौम्या वर्मा ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. वहीं 10वें नम्बर पर हीरालाल यादव गर्ल्स इंटर कॉलेज के आफरीन खान, बाल गाइड इंटर कॉलेज की अदिति वर्मा, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के कुशाग्र श्रीवास्तव और लकी कुमार, लखनऊ पब्लिक कॉलेज आर्यन आस्थना, एसआर मेमोरियल स्कूल की शिखा यादव और कमल डीपी इंटर कॉलेज की अंशिका गुप्ता ने स्थान बनाया है. इन सभी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

शहर में हाईस्कूल में आस्था और आदर्श ने किया टॉप: एसएस भूपति मेमोरियल स्कूल की आस्था मौर्या और श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अंचलीखेड़ा मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया. दोनों ने एक समान 96.67 अंक हासिल किये हैं. इसी तरह दूसरे नम्बर पर मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज के आदर्श तिवारी, दिव्यशिखा ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज के शिवम गोस्वामी और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आरव गौतम ने 96.33 फीसदी है. तीसरे नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के मानस कुमार, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के शिवांश पाण्डेय, अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिवम् रावत, द मॉडल पी इंटर कॉलेज की सलोनी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किये.

वहीं, चौथे नम्बर पर हीरालाल यादव जीआईसी की आचल गुप्ता और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की विभा पाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये. पांचवें नम्बर पर ब्लोमिंग फ्लावर्स हाईस्कूल के हर्ष कुमार यादव, कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज की समीक्षा शुक्ला और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आर्यन विश्वकर्मा ने 95.83 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. छठवें नम्बर पर एसकेडी एकेडमी के निशांत यादव, सेंट मेरी पब्लिक इंटर के सैय्यद उमेर अहमद, कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज के आदित्य कुमार, विद्या पब्लिक स्कूल की कृष्णा साहू ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

सातवें नम्बर पर जीजस एंड मेरी इंटर कॉलेज की दृष्टि यादव, बाल निकुंज इंटर कालेज की तान्या मिश्रा ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं आठवें नम्बर पर सेंट एक्सवेयर्स पी इंटर कॉलेज के शुभान अली, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के लवकेश शुक्ला, चेतना पब्लिक इंटर कॉलेज की निशिता चौरसिया, शिशु विद्यापीठ इंटर कॉलेज के आकाश वर्मा, राजकुमार इंटर कॉलेज के कपिल और कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज अभय कुमार ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

इसी क्रम में नौवें नम्बर पर बाल गाइड इंटर कॉलेज के सोम आनंद वर्मा, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अबुल हसन, प्रांजल दीक्षित और लकी यादव, लखनऊ एम.पी. कॉलेज के हिमांशु सिंह, एसएसएलके आई के काव्या मौर्या, सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज की अल्का पटेल और जेके पब्लिक स्कूल के राज ने 95.17 फीसदी अंक अर्जित किये हैं. 10वें नम्बर पर शिवनंद इंटर कॉलेज में निवेदिता, विजडम वे प्रोग्रेसिव स्कूल की महिमा कनौजिया, ब्लोमिंग फ्लोवर्स हाईस्कूल का कर्मवीर मीना, क्रेटिव कान्वेंट के उज्ज्वल शर्मा, ब्राइट कैरियर की इशिका यादव, लॉयल पब्लिक इंटर कॉलेज के अनुभव मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

यह भी पढ़े-यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया मान, जानिए टॉप 10 में शामिल छात्राओं ने कैसे की तैयारी? - UP BOARD RESULT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.