ETV Bharat / state

लखनऊ में सिंगर दिलजीत का शो 22 को ; टिकटों की मारामारी, देखें एडवाइजरी व पार्किंग प्लान - SINGER DILJIT DOSANJH IN LUCKNOW

Singer Diljit Dosanjh in Lucknow : पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ के युवाओं में काफी उत्साह है.

पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ.
पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 1:03 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर को गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम है. आयोजन में शामिल होने के लिए टिकटों की मारामारी है. इसे देखते हुए कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर यातायात विभाग ने बुधवार को एडवाइजरी व पार्किंग प्लान जारी किया है. वहीं स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए 7 एडीसीपी, 7 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है.

डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार पासधारक दर्शकों को गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी. स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना आवश्यक होगा. एक बार स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिस दिन कार्यक्रम है, उस दिन टिकट नहीं बेचे जाएंगे. टिकट की हार्ड कॉपी साथ रखना जरूरी होगा.

पार्किंग व्यवस्था : स्टेडियम में प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था कार्ड के अनुसार की गई है. हरा कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश कर सकेंगे और फुटबॉल ग्राउंड के सामने वाहन पार्किंग है. लाल कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे और प्रथम व द्वितीय पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे.

सामान्य दर्शकों के लिए पार्किंग
P-4: पलासियो मॉल के पीछे खाली मैदान.
P-5: इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 5 से एसटीपी तिराहा से बैरिकेडिंग तक सर्विस लेन.
P-6: सड़क के दोनों ओर ओवरहेड चौराहे से एसटीपी चौराहे तक.
P-7: सड़क के दोनों ओर कल्चर तिराहा से ओवरहेड चौराहे तक.
P-8: हेड चौराहे से बाईं ओर और सड़क के दोनों ओर.
P-9: ओवरहेड चौराहे से, पलासियो चौराहे के बाईं ओर सी-आकार की सड़क पर.


निजी वाहन : पासधारक निजी वाहन चालक अहमामऊ से HCL की ओर जाएंगे तथा अपने वाहन वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे. बिना पास वाले निजी वाहन चालक अहमामऊ से पलासियो होते हुए HCL जाएंगे. इन चालकों के वाहन पलासियो मॉल की पार्किंग में ही पार्क किए जाएंगे. जब पलासियो पार्किंग पूरी तरह भर जाएगी तो वाहन वाटर टैंक चौराहे के आसपास निर्धारित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. दो पहिया वाहन अहमामऊ से HCL तिराहा तक पलासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : WATCH: नोटिस-शराब पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन, सिंगर ने राज्य सरकारों को दिया ये ओपन चैलेंज

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में Dil-Luminati कॉन्सर्ट से पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस

लखनऊ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर को गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम है. आयोजन में शामिल होने के लिए टिकटों की मारामारी है. इसे देखते हुए कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर यातायात विभाग ने बुधवार को एडवाइजरी व पार्किंग प्लान जारी किया है. वहीं स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए 7 एडीसीपी, 7 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है.

डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार पासधारक दर्शकों को गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी. स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना आवश्यक होगा. एक बार स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिस दिन कार्यक्रम है, उस दिन टिकट नहीं बेचे जाएंगे. टिकट की हार्ड कॉपी साथ रखना जरूरी होगा.

पार्किंग व्यवस्था : स्टेडियम में प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था कार्ड के अनुसार की गई है. हरा कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश कर सकेंगे और फुटबॉल ग्राउंड के सामने वाहन पार्किंग है. लाल कार्डधारक गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे और प्रथम व द्वितीय पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे.

सामान्य दर्शकों के लिए पार्किंग
P-4: पलासियो मॉल के पीछे खाली मैदान.
P-5: इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 5 से एसटीपी तिराहा से बैरिकेडिंग तक सर्विस लेन.
P-6: सड़क के दोनों ओर ओवरहेड चौराहे से एसटीपी चौराहे तक.
P-7: सड़क के दोनों ओर कल्चर तिराहा से ओवरहेड चौराहे तक.
P-8: हेड चौराहे से बाईं ओर और सड़क के दोनों ओर.
P-9: ओवरहेड चौराहे से, पलासियो चौराहे के बाईं ओर सी-आकार की सड़क पर.


निजी वाहन : पासधारक निजी वाहन चालक अहमामऊ से HCL की ओर जाएंगे तथा अपने वाहन वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे. बिना पास वाले निजी वाहन चालक अहमामऊ से पलासियो होते हुए HCL जाएंगे. इन चालकों के वाहन पलासियो मॉल की पार्किंग में ही पार्क किए जाएंगे. जब पलासियो पार्किंग पूरी तरह भर जाएगी तो वाहन वाटर टैंक चौराहे के आसपास निर्धारित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. दो पहिया वाहन अहमामऊ से HCL तिराहा तक पलासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : WATCH: नोटिस-शराब पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन, सिंगर ने राज्य सरकारों को दिया ये ओपन चैलेंज

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में Dil-Luminati कॉन्सर्ट से पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.