लखनऊ: कंसोर्सियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की तरफ से रविवार को क्लैट 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में यूपी की राजधानी लखनऊ के लाल ने कमाल कर दिखाया है. क्लैट में शांतनु द्विवेदी ने यूपी टॉप किया है, जबकि देश में उनकी आठवीं रैंक आई है. शांतनु का कहना है कि पढ़ाई पर हमेशा पूरा फोकस रखा. माता-पिता का सहयोग मिला और इसी का नतीजा है कि उनका रिजल्ट बेहतर रहा.
क्लैट का परीक्षा परिणाम लखनऊ के शांतनु द्विवेदी के लिए तमाम खुशियां लेकर आया. लखनऊ के रहने वाले शांतनु को ऑल इंडिया आठवीं रैंक मिली और उन्होंने यूपी में टॉप कर डाला. शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल अलीगंज कैंपस वन में पढ़ाई कर रहे हैं. वह 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. इस समय इंटर में पढ़ाई कर रहे हैं. शांतनु के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी है और मां का नाम अनुपमा द्विवेदी हैं.
हाई स्कूल के बाद से ही लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने का शांतनु ने फैसला ले लिया था. तभी से लॉ एंट्रेंस एग्जाम क्लैट की पढ़ाई शुरू कर दी थी. शांतनु ने क्लैट की परीक्षा की तैयारी के लिए हर रोज नौ घंटे से 10 घंटे तक पढ़ाई की थी. शांतनु ने बताया कि वह क्लैट 2025 में हासिल की गई रैंक से काफी प्रसन्न हैं. उनकी बैंगलोर के नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की ख्वाहिश है.
शांतनु के मुताबिक उन्होंने क्लैट में 99.98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. शांतनु का कहना है कि उनके लॉ टीचर श्वेतांक शर्मा जो खुद सिटी मोंटेसरी स्कूल के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से पढ़ाई की है. फ्लैट परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने में टीचर श्वेतांक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि क्लैट परीक्षा 2025 में दो छात्रों ने समान अंक हासिल कर देश में टॉप किया है. इनमें एक छात्र मध्य प्रदेश और एक छात्र हरियाणा का है. इन दोनों ही छात्रों को 99.99 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं.
क्लैट 2025 का आयोजन एक दिसंबर 2024 को ऑफलाइन किया गया था. परीक्षा पूरे भारत के 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 96.33 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें 57% महिलाएं, 43% पुरुष और नौ उम्मीदवार ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- इस IPS की खूब हो रही तारीफ, सड़क पर घायल बुजुर्ग को देखा तो रोका अपना काफिला, पुलिस की गाड़ी से भेजा अस्पताल