लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से लखनऊ से प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू कर दी है. गोरखपुर से लखनऊ आकर प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. गोमतीनगर से पटना और लखनऊ जंक्शन से देहरादून की वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग अभी प्रारंभ नहीं की गई है.
पटना, प्रयागराज और देहरादून से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को उद्घाटन के बाद लखनऊ पहुंचीं. इन वंदे भारत ट्रेनों में स्कूली बच्चों ने सफर किया. सभी बच्चों ने वंदे भारत एक्सप्रेस की तेज और आरामदायक यात्रा का लुत्फ उठाया. रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ से प्रयागराज के लिए ट्रेन नंबर 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का न्यूनतम किराया 850 रुपये होगा. इसमें 257 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. इसी तरह एक्जक्यूटिव क्लास का प्रयागराज तक का किराया 1455 रुपये तय किया गया है. इसमें 279 रुपये कैटरिंग चार्ज वसूला जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से रायबरेली का एसी चेयरकार का किराया 545 रुपये और एक्जक्यूटिव क्लास का 975 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.
प्रयागराज से वापसी की सस्ती होगी यात्रा
22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज से लखनऊ के लिए वापसी की यात्रा करना यात्रियों के लिए सस्ता पड़ेगा. इस ट्रेन का प्रयागराज से लखनऊ का एसी चेयरकार का किराया 680 रुपये और एक्जक्यूटिव क्लास का 1305 रुपये होगा. वापसी के किराए में चेयरकार में 86 और एक्जक्यूटिव क्लास में 125 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल किया गया है.
पटना व देहरादून वंदे भारत की जल्द शुरू होगी बुकिंग
सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने पटना और देहरादून वंदे भारत की फीडिंग अपने सिस्टम पर कर दी है. बावजूद इसके अभी तक इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग प्रारंभ नहीं हुई है. वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन पटना से सुबह 6:05 बजे चलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11:45 बजे वापस पटना पहुंच जाएगी.
ट्रेन 22547 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन सुबह 5:15 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर 8:33 बजे बरेली, 9:52 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:10 बजे हरिद्वार होकर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. ट्रेन 22548 वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 2:25 बजे चलकर हरिद्वार से 3:26 बजे, मुरादाबाद से शाम 5:40 बजे, बरेली से 7:03 बजे होते हुए रात10:40 बजे वापस लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
पहली बार लखनऊ पहुंचीं दो नई वंदे भारत
दो नई वंदे भारत ट्रेन एक ही दिन में पहली बार लखनऊ पहुंचीं. इसमें करीब चार बजे देहरादून से चलकर लखनऊ जंक्शन पर वंदे भारत पहुंची तो वहीं करीब डेढ़ घंटे बाद पटना से चलकर दूसरी वंदे भारत गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. गोरखपुर से लखनऊ की वंदे भारत का विस्तार होने के बाद पहली बार ये ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई. लखनऊ जंक्शन और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर भी पहली बार ही वंदे भारत पहुंची तो यहां पर मौजूद यात्री वंदे भारत ट्रेनों की झलक पाने को बेताब नजर आए. दोनों ही स्टेशनों पर मौजूद यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे को 85 हजार करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश को नई वंदे भारत मिली हैं.
यह भी पढ़ें : रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया