ETV Bharat / state

अभिभावक ध्यान दें-बच्चों को इस उम्र तक नमक और शक्कर देना हानिकारक, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह - Food for little ones - FOOD FOR LITTLE ONES

संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (PGI Lucknow) में आयोजित पोषण महीने के दौरान बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों में नमक और शक्कर के हानिकारक प्रभाव की जानकारी साझा की. पढ़ें पूरी खबर...

नौनिहालों की बात ; बाल रोग विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी.
नौनिहालों की बात ; बाल रोग विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:23 PM IST

लखनऊ : बच्चे को एक वर्ष की आयु तक नमक और दो वर्ष तक की आयु तक शक्कर नहीं देनी चाहिए. इस उम्र तक बच्चे की किडनी पूर्णतया परिपक्व नहीं होती है. नतीजतन वह नमक और चीनी को प्रोसेस नहीं कर पाती है. यह जानकारी पोषण महीने पर संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने साझा की.

डॉ. पियाली ने बताया कि एक साल के बाद बच्चे को धीरे-धीरे नमक वाला खाना देना शुरू कर सकते हैं. इस दौरान यह ध्यान रखें की खाने में ऊपर से नमक न डालें. दो वर्ष तक बच्चे को शक्कर नहीं देनी चाहिए. बच्चे को अगर इसका स्वाद अच्छा लग गया तो वह अन्य कोई चीज नहीं खाएगा. शोध के मुताबिक शक्कर के सेवन से आगे के जीवन में दिल की बीमारियों और मोटापे का खतरा होता है. शक्कर का सेवन बच्चे में ऊर्जा और दांतों में कैविटी को बढ़ाता है. शक्कर के बजाए बच्चे को खजूर या किशमिश दे सकते हैं. इनका स्वाद भी अलग होता हैं और आयरन से भरपूर होते हैं. बिस्किट, चिप्स, टाफी, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक बच्चे को नहीं देना चाहिए. यह भूख तो खत्म कर देते हैं, लेकिन इनमें पौष्टिक तत्वों का अभाव होता है.


68.2 प्रतिशत मौतों का कारण कुपोषण : जानकीपुरम स्थिति होलिस्टिक हेल्थ केयर क्लीनिक की डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज अध्ययन के मुताबिक 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की होने वाली कुल मौतों में 68.2 प्रतिशत का कारण कुपोषण है. शोध के मुताबिक बचपन में किसी बच्चे का उचित शारीरिक विकास नहीं होने का असर आने वाली पीढी पर पड़ता है और ये आर्थिक उत्पादकता में नुकसान से जुड़ा हुआ है. देश में छोटे पैमाने पर हुए अध्ययन में दो बच्चों के जन्म के बीच की दूरी, जन्म के समय कम वजन, मां का दूध पिलाने की अवधि, गर्भ धारण के समय मां की उम्र एवं उसकी शिक्षा को 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उचित शारीरिक विकास नहीं होने के पीछे का कारण कुपोषण जिम्मेदार माना जाता है. बच्चे को जन्म से छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए. मां का दूध संपूर्ण सुपाच्य खाद्य होता है और किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना न के बराबर होती है.

लखनऊ : बच्चे को एक वर्ष की आयु तक नमक और दो वर्ष तक की आयु तक शक्कर नहीं देनी चाहिए. इस उम्र तक बच्चे की किडनी पूर्णतया परिपक्व नहीं होती है. नतीजतन वह नमक और चीनी को प्रोसेस नहीं कर पाती है. यह जानकारी पोषण महीने पर संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने साझा की.

डॉ. पियाली ने बताया कि एक साल के बाद बच्चे को धीरे-धीरे नमक वाला खाना देना शुरू कर सकते हैं. इस दौरान यह ध्यान रखें की खाने में ऊपर से नमक न डालें. दो वर्ष तक बच्चे को शक्कर नहीं देनी चाहिए. बच्चे को अगर इसका स्वाद अच्छा लग गया तो वह अन्य कोई चीज नहीं खाएगा. शोध के मुताबिक शक्कर के सेवन से आगे के जीवन में दिल की बीमारियों और मोटापे का खतरा होता है. शक्कर का सेवन बच्चे में ऊर्जा और दांतों में कैविटी को बढ़ाता है. शक्कर के बजाए बच्चे को खजूर या किशमिश दे सकते हैं. इनका स्वाद भी अलग होता हैं और आयरन से भरपूर होते हैं. बिस्किट, चिप्स, टाफी, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक बच्चे को नहीं देना चाहिए. यह भूख तो खत्म कर देते हैं, लेकिन इनमें पौष्टिक तत्वों का अभाव होता है.


68.2 प्रतिशत मौतों का कारण कुपोषण : जानकीपुरम स्थिति होलिस्टिक हेल्थ केयर क्लीनिक की डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज अध्ययन के मुताबिक 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की होने वाली कुल मौतों में 68.2 प्रतिशत का कारण कुपोषण है. शोध के मुताबिक बचपन में किसी बच्चे का उचित शारीरिक विकास नहीं होने का असर आने वाली पीढी पर पड़ता है और ये आर्थिक उत्पादकता में नुकसान से जुड़ा हुआ है. देश में छोटे पैमाने पर हुए अध्ययन में दो बच्चों के जन्म के बीच की दूरी, जन्म के समय कम वजन, मां का दूध पिलाने की अवधि, गर्भ धारण के समय मां की उम्र एवं उसकी शिक्षा को 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उचित शारीरिक विकास नहीं होने के पीछे का कारण कुपोषण जिम्मेदार माना जाता है. बच्चे को जन्म से छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए. मां का दूध संपूर्ण सुपाच्य खाद्य होता है और किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना न के बराबर होती है.

(डिस्क्लेमरः यह जानकारी एक चिकित्सीय सलाह है, ईटीवी भारत किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, कहा- पहले शराब बेचने वाले बांटते थे आहार

यह भी पढ़ें : यूपी में कुपोषित बच्चों को नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ, यह है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.