ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से आधा घंटे ज्यादा दौड़ेगी - Lucknow Metro Services Extended

लखनऊ के लोगों के खुशखबरी आयी है. यहां 15 जुलाई से रात में आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. अब रात 10 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे तक सेवा देने का फैसला किया गया है.

Etv Bharat
लखनऊ के लोगों के खुशखबरी (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 10:29 PM IST

लखनऊ: शहर वासियों को मेट्रो की सवारी खूब रास आ रही है. अब लोग अपने निजी साधन को छोड़कर सफर के लिए मेट्रो को अपना रहे हैं. हालांकि देर रात जब मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो मेट्रो बंद हो जाती है. इससे थोड़ी दिक्कत होती है. यात्रियों ने मेट्रो रेल प्रशासन से आधा घंटा रात में समय बढ़ाने की मांग की थी. यात्रियों की यह डिमांड मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पूरी कर दी है. अब 15 जुलाई से रात में आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. इससे यात्रियों को अब रात में भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.

लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. लखनऊ मेट्रो ने अपनी सेवाओं में समय का विस्तार करते हुए रात की सेवाएं अब 10 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे तक करने का फैसला लिया है. लखनऊ मेट्रो से सफर करने वाले यात्री 15 जुलाई से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवाएं सुबह अपने निर्धारित समय छह बजे से प्रारंभ होकर रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.

Lucknow Metro will now run till 10 30 pm from July 15 2024 up metro rail corporation decison
आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

इस समय के विस्तार के बाद लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनो टर्मिनल स्टेशनों (मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन) से रात 10:30 बजे निकल कर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेंगी. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए भविष्य में भी ऐसे जरूरी कदम उठाता रहेगा. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदयक और विश्वस्तरीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ पिछले पांच साल में तेजी से विकसित हुआ है. शहर की तेज विकास गति में शहर की सबसे तेज परिवहन सेवा इस रफ्तार को गई गुना बढ़ा सकती है. लखनऊ मेट्रो की रात्रि सेवा विस्तार दर्शाती है कि लखनऊ मेट्रो वक्त के साथ-साथ तेजी से आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी; मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी मिली, 12 स्टेशन बनेंगे, पुराने शहर का सफर होगा आसान - Lucknow Metro New Route

ये भी पढ़ें- बहू ने नहीं छूने दिया शहीद बेटे का कीर्ति चक्र, घर का पता भी बदल लिया, कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द - Martyr Captain Anshuman parent

लखनऊ: शहर वासियों को मेट्रो की सवारी खूब रास आ रही है. अब लोग अपने निजी साधन को छोड़कर सफर के लिए मेट्रो को अपना रहे हैं. हालांकि देर रात जब मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो मेट्रो बंद हो जाती है. इससे थोड़ी दिक्कत होती है. यात्रियों ने मेट्रो रेल प्रशासन से आधा घंटा रात में समय बढ़ाने की मांग की थी. यात्रियों की यह डिमांड मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पूरी कर दी है. अब 15 जुलाई से रात में आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. इससे यात्रियों को अब रात में भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.

लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. लखनऊ मेट्रो ने अपनी सेवाओं में समय का विस्तार करते हुए रात की सेवाएं अब 10 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे तक करने का फैसला लिया है. लखनऊ मेट्रो से सफर करने वाले यात्री 15 जुलाई से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवाएं सुबह अपने निर्धारित समय छह बजे से प्रारंभ होकर रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.

Lucknow Metro will now run till 10 30 pm from July 15 2024 up metro rail corporation decison
आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

इस समय के विस्तार के बाद लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनो टर्मिनल स्टेशनों (मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन) से रात 10:30 बजे निकल कर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेंगी. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए भविष्य में भी ऐसे जरूरी कदम उठाता रहेगा. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदयक और विश्वस्तरीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ पिछले पांच साल में तेजी से विकसित हुआ है. शहर की तेज विकास गति में शहर की सबसे तेज परिवहन सेवा इस रफ्तार को गई गुना बढ़ा सकती है. लखनऊ मेट्रो की रात्रि सेवा विस्तार दर्शाती है कि लखनऊ मेट्रो वक्त के साथ-साथ तेजी से आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी; मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी मिली, 12 स्टेशन बनेंगे, पुराने शहर का सफर होगा आसान - Lucknow Metro New Route

ये भी पढ़ें- बहू ने नहीं छूने दिया शहीद बेटे का कीर्ति चक्र, घर का पता भी बदल लिया, कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द - Martyr Captain Anshuman parent

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.