लखनऊ: शहर वासियों को मेट्रो की सवारी खूब रास आ रही है. अब लोग अपने निजी साधन को छोड़कर सफर के लिए मेट्रो को अपना रहे हैं. हालांकि देर रात जब मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो मेट्रो बंद हो जाती है. इससे थोड़ी दिक्कत होती है. यात्रियों ने मेट्रो रेल प्रशासन से आधा घंटा रात में समय बढ़ाने की मांग की थी. यात्रियों की यह डिमांड मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पूरी कर दी है. अब 15 जुलाई से रात में आधा घंटे ज्यादा देर तक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. इससे यात्रियों को अब रात में भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.
लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. लखनऊ मेट्रो ने अपनी सेवाओं में समय का विस्तार करते हुए रात की सेवाएं अब 10 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे तक करने का फैसला लिया है. लखनऊ मेट्रो से सफर करने वाले यात्री 15 जुलाई से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवाएं सुबह अपने निर्धारित समय छह बजे से प्रारंभ होकर रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.
इस समय के विस्तार के बाद लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनो टर्मिनल स्टेशनों (मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन) से रात 10:30 बजे निकल कर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेंगी. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए भविष्य में भी ऐसे जरूरी कदम उठाता रहेगा. लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदयक और विश्वस्तरीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ पिछले पांच साल में तेजी से विकसित हुआ है. शहर की तेज विकास गति में शहर की सबसे तेज परिवहन सेवा इस रफ्तार को गई गुना बढ़ा सकती है. लखनऊ मेट्रो की रात्रि सेवा विस्तार दर्शाती है कि लखनऊ मेट्रो वक्त के साथ-साथ तेजी से आगे बढ़ रही है.