लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में बीते शुक्रवार को हुए अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट मामले में एक ओर शख्स की मौत हो गई. मकान मालिक रोहित गुप्ता के घायल बेटे शोभित गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अवैध गैस गोदाम में आरोपी था. शाहपुर भमरौली निवासी रोहित गुप्ता के मकान में अवैध रिफलिंग का काम हो रहा था, तभी शाम के करीब 6 बजे गैस रिफलिंग के समय ब्लास्ट हो गया था. जिसमें दो बच्चों सहित छह लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे. जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था.
अवैध गैस रिफलिंग मामले में घायल मजदूर रंजीत चौरसिया की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी. मृतक रंजीत चौरसिया गोदाम मालिक रोहित गुप्ता के पास सिलेंडर ढोने का काम करता था. वहीं अन्य पांच लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था.
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक इलाज के दौरान मंगलवार को मल्लपुर निवासी शोभित गुप्ता की मौत हो गई. मृतक अवैध गैस गोदाम में आरोपी था, साथ ही अवैध गैस गोदाम के मालिक रोहित गुप्ता का बेटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाई की जा रही है. झुलसे चार अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं हादसे के बाद डीसीपी ओमवीर सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रामसेवक राणा और बीट आरक्षी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया था. दोनों पर इस अवैध रिफलिंग की जानकारी न होने पर कार्रवाई की गई. पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद की ओर से की जा रही.
यह भी पढ़ें : लखनऊ दुबग्गा ब्लास्ट मामला: बीट प्रभारी और सिपाही निलंबित, लापरवाही बरतने पर डीसीपी ने की कार्रवाई