लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बेखौफ दबंग ने चाट कारोबारी को गोली मार दी. गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि 109 शेखपुर हबीबनगर निवासी राजेश कुमार गौतम (51) पुत्र मन्नी लाल चाट कारोबारी था. राजेश छन्निलाल चौराहे पर चाट का ठेला लगा कर परिवार का पेट पालता था. शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे इलाके में रहने वाला राकेश कालिया नशे में धुत होकर राजेश के पास पहुंचा और किसी बात पर विवाद के बाद फायर झोंक दिया. गोली राजेश के पेट में लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी राकेश मौके से भाग निकला. वहीं, गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में राजेश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुकान हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है. राजेश को मोहल्ले के रहने वाले राकेश कालिया ने गोली मारी थी. राजेश की ट्रामा सेंटर में मौत हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. आरोपी राकेश कालिया की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कारोबारी की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - व्यापारी की हत्या का खुलासा