लखनऊ : लखनऊ पुलिस की हिरासत में मोहित पांडे की मौत का मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बख्शी का तालाब सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने पीड़ित परिवार से मुलाकत कर दिवंगत मोहित पांडे की पत्नी सुषमा को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा. दरअसल सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने भी मोहित पाण्डेय के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मोहित की मां और पत्नी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से एक लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सपा के नेताओं ने कहा कि, समाजवादी पार्टी हमेशा से भाजपा सरकार और पुलिस के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रही है और मोहित पाण्डेय के परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा मामला: राजधानी में पुलिस लॉकअप में हुई व्यापारी की मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में मानवाधिकार आयोग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. शुक्रवार को व्यापारी मोहित पांडेय व उसके बड़े भाई शोभाराम को चिनहट पुलिस झगड़े के मामले में हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक रात में अचानक मोहित की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि मोहित की पुलिस ने पिटाई की थी. मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं : डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, मृतक का रविवार को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम किया. इसकी वीडियोग्राफी भी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, वहीं हृदय का विसरा सुरक्षित रखा गया है. डीसीपी के मुताबिक मोहित पांडेय के सिर, हाथ, कमर और पीठ पर चोट के निशान मिले हैं. इस पर डीसीपी का कहना है कि ये निशान थाने आने से पहले हुई मारपीट के हैं. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.
इंस्पेक्टर ने शुरू की विवेचना : चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले की विवेचना गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी के द्वारा कराई जा रही है. रविवार को गोमतीनगर विस्तार के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी चिनहट थाने पहुंचे और जांच शुरू की.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले परिजन : सोमवार को मोहित पांडेय के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम ने परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली. परिजनों को 10 लाख रुपयों की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी.
योगी के बाद अब मैदान में प्रदेश अध्यक्ष : उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर ब्राह्मण जाति की अनदेखी के आरोप लगने हैं. लखनऊ के चिनहट में रहने वाले मोहित पांडेय की पुलिस कस्टडी में हुई मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को विपक्ष इस आरोप में घेर रहा है. इस परिस्थिति में डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिवंगत मोहित पांडेय के परिवार के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने और सरकार के साथ खड़ा रहने का दावा दोहराया है. सरकार के स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार के लोगों से भेंट की थी. जिसमें उन्होंने परिवार को 10 लख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. इसके साथ ही परिवार के लिए आवासीय सुविधा और अन्य इंतजाम करने की भी बात कही गई है. दूसरी और बारी भारतीय जनता पार्टी संगठन की थी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेन सिंह चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने स्थानीय ब्राह्मण विधायक योगेश शुक्ला के साथ दिवंगत मोहित के परिवार से मुलाकात की. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मोहित पाण्डेय के परिजनों से भेंटकर संवेदनाएं प्रकट कीं. कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, एक दिन पहले ही घर से दो भाइयों को उठा ले गई थी, इंस्पेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR
यह है पूरा मामला : विभूतिखंड के विभवखंड 4 में मोहित (32) परिवार समेत रह रहा था. उसका देवा रोड स्थित जैनाबाद गांव में स्कूल ड्रेस का कारोबार था. परिवार के अनुसार शुक्रवार रात मोहित और उसके भाई शोभाराम में मारपीट हो गई थी. शुक्रवार की रात 9 बजे मोहित पांडेय को चिनहट पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची. यहां मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई. राम मनोहर हास्पिटल में उसकी की मौत हो गई. मृतक की पत्नी और परिजनों ने पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं. आरोप लगाया है कि उन्हें मोहित से मिलने तक नहीं दिया गया. उसे टॉर्चर किया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस की कस्टडी में मौत: लॉकअप में तड़पता रहा मोहित, VIDEO आया सामने, थानेदार समेत 4 पर मुकदमा, सस्पेंड