लखनऊ: राजधानी में एक मेडिकल छात्रा से उसका टीचर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. मना करने पर टीचर ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी है. इतना ही नही आरोपी टीचर आत्महत्या करने की भी धमकी दे रहा है. छात्रा ने सैरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की तलाश की जा रही है.
दरअसल, मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली छात्रा ने वर्ष 2021 में राजधानी स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलॉयड हेल्थ साइंस में एडमिशन लिया था. इसी दौरान कॉलेज की फैकल्टी में एक टीचर उसे कॉल करके परेशान करने लगा. जब छात्रा ने टीचर से ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी उससे कहने लगा कि यदि बात नहीं करोगी तो वह फेल कर देगा. इससे उसका कैरियर बर्बादी जायेगा. इस डर से छात्रा टीचर से बातचीत करने लगी. इतना ही नहीं टीचर ने कई बार उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया.
एडिट कर बनाई अश्लील फोटो: पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि वर्ष 2023 में वह हनुमंत धाम गई थी, टीचर भी उसके पीछे पीछे आ गए और उसके साथ कई तस्वीरें खींच लीं. फिर उनको एडिट कर अश्लील बना दिया. उन फोटो को दिखाकर वह फिर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने बताया कि वह टीचर से दूर रहने के लिए कई बार उसके नम्बर ब्लॉक कर चुकी है. लेकिन बार-बार वो नए नम्बर से कॉल करके उसे परेशान करता है.
7 अगस्त 2024 को आरोपी ने एक नंबर से वीडियो कॉल की और उसने हाथ की नस काटने की धमकी दी और उसे भी जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि वह जब भी आरोपी शिवम का नंबर ब्लॉक करती है, तो वह नए नंबरों से फोन करता है. नया नंबर लेने पर कॉलेज रिकार्ड या साथियों से पता नंबर की जानकारी ले लेता था. डीसीपी नॉर्थ आर शंकर ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर 12 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था, आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जल निगम के Executive इंजीनियर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, विभाग का ही कर्मचारी मुख्य संदिग्ध, तलाश में जटीं पुलिस टीमें - engineer murdered in Sultanpur