लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एक निजी स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सुशांत गोल सिटी क्षेत्र में स्थित स्कूल को एक मई की तरह ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी दी गई है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के अवध विहार योजना में स्थित बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की शिकायत शुक्रवार को सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में दी है. सूचना पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए स्कूल की जांच कराई गई. एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा ईमेल से बम को उड़ाने की धमकी देने की सूचना दी गई थी. इसके बाद स्कूल की जांच कराई गई थी. प्रारम्भिक जांच में कुछ नही मिला है. ईमेल किसने भेजा है, इसकी साइबर सेल द्वारा जांच कराई जा रही है.
बता दें कि 1 मई को भी पीजीआई क्षेत्र में स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सूचना पर पुलिस ने बम स्कवायड तथा एटीएस द्वारा जांच की गई थी. इस दौरान भी स्कूल से कोई भी बम नहीं मिला था. इसके बाद इस मामले की जांच साइबर सेल को भी सौंप दी गई थी. इसी दिन नोएडा, एनसीआर समेत देश के विभिन्न निजी स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के बाद लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी