लखनऊ : सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पांचवी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था. इस मामले में प्रथमदृष्ट्या पुलिस की भूमिका काफी गैर जिम्मेदाराना रही. पहले सीमा विवाद बताकर पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को टरकाती रही. इसके बाद केस दर्ज करने में तहरीर बदलने का भी दवाब डाला गया. इसको लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने पुलिस कमिश्वर से लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई और परिवार के सुरक्षा देने की मांग की है.
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र वाजपेई का कहना है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा, महिला उत्थान के तमाम दावे कर रही है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं जैसी योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा की बात की जाती है. इसके बावजूद दुष्कर्म जैसी घटनाओं में अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. 'सुरक्षा आपकी - संकल्प हमारा" का नारा लगाने वाली पुलिस का रवैया भी गैर जिम्मेदारी भरा रहता है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र वाजपेई के अनुसार सरोजनीनगर में अपहरण के बाद कक्षा पांच की छात्रा से दुराचार के मामले में पुलिस का रवैय बेहद शर्मसार करने वाला रहा. पीड़िता छात्रा के परिजनों को कई घंटों तक कृष्णानगर और सरोजनीनगर थाने के बीच चक्कर लगवाए गए. सीमा विवाद बताकर मेडिकल भी नहीं कराया. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. इसके अलावा पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जाए, जिस होटल में काण्ड हुआ उसको तत्काल प्रभाव सील कर होटल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो. पुलिस द्वारा ऐसे व्यवहार की पुनरावृत्ति किसी भी पीड़ित के साथ न हो इसके लिए संबंधित गैर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो. महिला विद्यालयों एवं कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जाए.