ETV Bharat / state

खराब मौसम के कारण 37 विमान लेट, आठ कैंसिल, एक लखनऊ से भोपाल डायवर्ट - कैंसिल विमान

यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से लखनऊ की विमान सेवाएं लड़खड़ा गई हैं. गुरुवार को खराब मौसम के कारण 37 विमान लेट, आठ कैंसिल, एक उड़ान लखनऊ से भोपाल डायवर्ट करनी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:41 PM IST

लखनऊ : खराब मौसम का का सीधा असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले विमान अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्बित रहीं और आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं. नागपुर से लखनऊ आने वाले विमान को रास्ते से ही भोपाल भेजना पड़ा. विमानों के लेट लतीफी व रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. जिससे विमानों की लेट लतीफी अभी आने वाले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है.





लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा भोपाल : लखनऊ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण गुूरुवार को नागपुर से चलकर लखनऊ आने वाला इण्डिगो की विमान (6ई 7467) जो सुबह 9ः10 बजे पर लखनऊ आता है नागपुर से कानपुर पहुंचा और कानपुर एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाने के बाद जब लखनऊ व कानपुर में विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली तो यह विमान भोपाल में उतारा गया. आगरा से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई7932) जो शाम 17ः00 बजे लखनऊ आता है खराब मौसम के कारण निरस्त रहा. दिल्ली से शाम 17ः45 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई2319) निरस्त, वाराणसी से रात्रि 09ः20 बजे पर लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई7739) निरस्त, रात 21ः40 बजे पर मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान (6ई2341) निरस्त, लखनऊ से दोपहर 14ः20 बजे पर आगरा जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई7928) निरस्त, लखनऊ से दोपहर 14ः35 बजे पर दिल्ली जाने वाला विमान (6ई2243) निरस्त, शाम 18ः20 बजे पर लखनऊ से वाराणसी जाने वाला विमान (6ई7741) निरस्त, रात 21ः40 बजे लखनऊ से इंदौर जाने वाला विमान (6ई7221) निरस्त रहे.


37 विमान घंटों विलम्बित : लखनऊ से मस्कट जाने वाली सलाम एयर का विमान (ओवी702) अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट, लखनऊ से इंडिगो का विमान (6ई 2026) दिल्ली जाने वाली विमान 3.30 घंटे लेट, कोलकाता जाने वाली इंडिगो का विमान (6ई505) 2ः35 घंटे लेट, मुम्बई जाने वाली इंडिगो की विमान (6ई2238) 2.30 घंटे लेट, रांची जाने वाली विमान (6ई6521) 2 घंटे लेट, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान (आई5552) 2 घंटे लेट, बंगलुरू जाने वाला विमान (6ई325) 3 घंटे लेट, हैदराबाद जाने वाली विमान (6ई523) 2 घंटे लेट, इंदौर जाने वाली विमान (6ई7439) 5ः30 घंटे लेट, देहरादून जाने वाला विमान (6ई254) 2 घंटे लेट, बंगलुरू जाने वाला एयर इंडिया की विमान (आई5126) 1 घंटे लेट रहा.

इसके अलावा लखनऊ से पटना जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई7935) 1ः35 घंटे लेट, लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इंडिगो का विमान (6ई926) 1 घंटे लेट, दुबई जाने वाली फ्लाई दुबई का विमान (एफजेड444) 1 घंटे लेट, जेद्दा जाने वाली सउदी अरेबिया का विमान (एसवी891) 1ः50 घंटे लेट, इंडिगो की अहमदाबाद जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, इंडिगो की भोपाल जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, एयर इडिंया की मुम्बई जाने वाला 1 घंटे लेट, इंडिगो की चेन्नई जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, मस्कट जाने वाला विमान 45 मिनट लेट, पूने जाना वाला विमान 3 घंटे देरी से उड़ान भर सका. इसी तरह इंदौर से लखनऊ आने वाला विमान 4 घंटे लेट, मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान 1 घंटा लेट, जेद्दा से लखनऊ आने वाला विमान 50 मिनट देर, देहरादून से लखनऊ आने वाला विमान 1ः30 घंटे लेट, मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान 1 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा. इसके अलावा कई विमान अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्ब से आवागमन कर सके.

यह भी पढ़ें : खराब मौसम की वजह से लखनऊ के आधा दर्जन विमान कैंसिल, देरी से हुईं दर्जनों उड़ानें
घने कोहरे के कारण मुंबई से लखनऊ आने वाले दो विमान हुए डायवर्ट, एक जयपुर और दूसरा पहुंचा दिल्ली

लखनऊ : खराब मौसम का का सीधा असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले विमान अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्बित रहीं और आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं. नागपुर से लखनऊ आने वाले विमान को रास्ते से ही भोपाल भेजना पड़ा. विमानों के लेट लतीफी व रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. जिससे विमानों की लेट लतीफी अभी आने वाले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है.





लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा भोपाल : लखनऊ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण गुूरुवार को नागपुर से चलकर लखनऊ आने वाला इण्डिगो की विमान (6ई 7467) जो सुबह 9ः10 बजे पर लखनऊ आता है नागपुर से कानपुर पहुंचा और कानपुर एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाने के बाद जब लखनऊ व कानपुर में विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली तो यह विमान भोपाल में उतारा गया. आगरा से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई7932) जो शाम 17ः00 बजे लखनऊ आता है खराब मौसम के कारण निरस्त रहा. दिल्ली से शाम 17ः45 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई2319) निरस्त, वाराणसी से रात्रि 09ः20 बजे पर लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई7739) निरस्त, रात 21ः40 बजे पर मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान (6ई2341) निरस्त, लखनऊ से दोपहर 14ः20 बजे पर आगरा जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई7928) निरस्त, लखनऊ से दोपहर 14ः35 बजे पर दिल्ली जाने वाला विमान (6ई2243) निरस्त, शाम 18ः20 बजे पर लखनऊ से वाराणसी जाने वाला विमान (6ई7741) निरस्त, रात 21ः40 बजे लखनऊ से इंदौर जाने वाला विमान (6ई7221) निरस्त रहे.


37 विमान घंटों विलम्बित : लखनऊ से मस्कट जाने वाली सलाम एयर का विमान (ओवी702) अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट, लखनऊ से इंडिगो का विमान (6ई 2026) दिल्ली जाने वाली विमान 3.30 घंटे लेट, कोलकाता जाने वाली इंडिगो का विमान (6ई505) 2ः35 घंटे लेट, मुम्बई जाने वाली इंडिगो की विमान (6ई2238) 2.30 घंटे लेट, रांची जाने वाली विमान (6ई6521) 2 घंटे लेट, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान (आई5552) 2 घंटे लेट, बंगलुरू जाने वाला विमान (6ई325) 3 घंटे लेट, हैदराबाद जाने वाली विमान (6ई523) 2 घंटे लेट, इंदौर जाने वाली विमान (6ई7439) 5ः30 घंटे लेट, देहरादून जाने वाला विमान (6ई254) 2 घंटे लेट, बंगलुरू जाने वाला एयर इंडिया की विमान (आई5126) 1 घंटे लेट रहा.

इसके अलावा लखनऊ से पटना जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई7935) 1ः35 घंटे लेट, लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इंडिगो का विमान (6ई926) 1 घंटे लेट, दुबई जाने वाली फ्लाई दुबई का विमान (एफजेड444) 1 घंटे लेट, जेद्दा जाने वाली सउदी अरेबिया का विमान (एसवी891) 1ः50 घंटे लेट, इंडिगो की अहमदाबाद जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, इंडिगो की भोपाल जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, एयर इडिंया की मुम्बई जाने वाला 1 घंटे लेट, इंडिगो की चेन्नई जाने वाला विमान 1 घंटे लेट, मस्कट जाने वाला विमान 45 मिनट लेट, पूने जाना वाला विमान 3 घंटे देरी से उड़ान भर सका. इसी तरह इंदौर से लखनऊ आने वाला विमान 4 घंटे लेट, मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान 1 घंटा लेट, जेद्दा से लखनऊ आने वाला विमान 50 मिनट देर, देहरादून से लखनऊ आने वाला विमान 1ः30 घंटे लेट, मुम्बई से लखनऊ आने वाला विमान 1 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा. इसके अलावा कई विमान अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्ब से आवागमन कर सके.

यह भी पढ़ें : खराब मौसम की वजह से लखनऊ के आधा दर्जन विमान कैंसिल, देरी से हुईं दर्जनों उड़ानें
घने कोहरे के कारण मुंबई से लखनऊ आने वाले दो विमान हुए डायवर्ट, एक जयपुर और दूसरा पहुंचा दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.