लखनऊ: विद्यालयों में मिलने वाले खाने को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं. खाने की क्वाॉलिटी पर संदेह जताया जाता रहा है. स्कूलों में घटिया खाना खाने से कई बार बच्चों के बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के मामले सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके अभी भी विद्यालयों में मिलने वाले खाने को लेकर कोई सुधार नहीं हो रहा है. अब लखनऊ के एक स्कूल में राजमा चावल खाने से 12 से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गई है. जिन्हें, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम बक्शी का तालाब स्थित महात्मा गांधी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में राजमा चावल खाने के बाद 16 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. राजमा चावल खाने के बाद सभी बच्चियों को उल्टी की शिकायत के साथ चक्कर आने लगे थे. छात्राओं की हालत खराब होने लगी तो तत्काल स्कूल प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस के लिए संपर्क किया गया. छह एंबुलेंस की मदद से सभी छात्राओं को नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया. 16 बच्चियों को बक्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़े-नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने से 160 बीमार - 160 sick due to food poisoning
खबर सुनते ही आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और पुलिस मौके पर पहुंची. लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी ने रामसागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंच कर बच्चियों का हालचाल लिया. अब इसमें बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है, कि बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद इसके जिम्मेदार पर कब कार्रवाई होगी.
रामसागर मिश्रा अस्पताल प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है, कि देर शाम राजमा चावल खाने से बीमार हुई छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. इसके बाद सभी की हालत स्थिर है. उल्टी की शिकायतें अब नहीं हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. समय पर छात्राओं के अस्पताल पहुंचने से बड़ी अनहोनी टल गई है.
यह भी पढ़े-बिजनौर में कुट्टू आटा खाने से 100 से अधिक बीमार - food poisoning in Bijnor