ETV Bharat / state

ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार, कई संवेदनशील ऑपरेशनल एरिया में कर चुके हैं काम - ARTRAC shimla new chief - ARTRAC SHIMLA NEW CHIEF

new chief ARTRAC shimla: लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने सोमवार को आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार संभाला है. उन्हें 19 दिसंबर 1987 को 'द सिंध हॉर्स' में कमीशन मिला था. लगभग चार दशकों के शानदार करियर में जनरल ने विभिन्न संवेदनशील ऑपरेशनल क्षेत्रों, आतंकवाद विरोधी माहौल और उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में महत्वपूर्ण कमान नियुक्तियों को संभाला है.

ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार
ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:18 PM IST

शिमला: लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने सोमवार को आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार संभाला है. जनरल देवेंद्र शर्मा मेयो कॉलेज अजमेर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं. ले. जनरल देवेंद्र शर्मा 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' के प्राप्तकर्ता हैं और उन्हें 19 दिसंबर 1987 को 'द सिंध हॉर्स' में कमीशन मिला था. लगभग चार दशकों के शानदार करियर में जनरल ने विभिन्न संवेदनशील ऑपरेशनल क्षेत्रों, आतंकवाद विरोधी माहौल और उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में महत्वपूर्ण कमान नियुक्तियों को संभाला है.

उन्होंने 'द सिंध हॉर्स' को कमांड किया है. स्ट्राइक कोर के हिस्से के रूप में एक आर्मड ब्रिगेड और पश्चिमी मोर्चे पर एक इंफैंट्री डिवीजन और एक कोर को भी कमांड किया है. जीओसी-इन-सी आरट्रैक का पदभार संभालने से पहले जनरल पश्चिमी कमान के मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ थे. उनके स्टाफ अनुभवों में ऑपरेशन्स और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण कार्य शामिल हैं. अपनी सेवा के दौरान, जनरल एनडीए में प्रशिक्षक रहे हैं और भूटान में ऑपरेशन्स के स्टाफ ऑफिसर के रूप में एवं कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुख्य सैन्य कार्मिक अधिकारी के रूप में तैनात रहें हैं.

ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार
ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार (ईटीवी भारत)

जनरल ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, उच्च रक्षा प्रबंधन कोर्स और लोक प्रशासन में उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित कोर्सेज किए हैं. राष्ट्र के प्रति उनके अनुकरणीय नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए, जनरल को 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. उन्होंने काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में ऑपरेशन रक्षक में इन्फैंट्री डिवीजन के साथ काम किया, जहां उन्हें वीरता के लिए सेना मेडल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और उनको सेंट्रल आर्मी कमांडर के प्रशस्ति पत्र एवं संयुक्त राष्ट्र फोर्स कमांडर के प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया है. कमान संभालने पर जनरल ऑफिसर ने सेना प्रशिक्षण कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और सिविल डिफेन्स स्टाफ के साथ-साथ उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों को भाया हिमाचल का ये खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल, लोग बोले-यहां एक बार जरूर आएं

शिमला: लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने सोमवार को आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार संभाला है. जनरल देवेंद्र शर्मा मेयो कॉलेज अजमेर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं. ले. जनरल देवेंद्र शर्मा 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' के प्राप्तकर्ता हैं और उन्हें 19 दिसंबर 1987 को 'द सिंध हॉर्स' में कमीशन मिला था. लगभग चार दशकों के शानदार करियर में जनरल ने विभिन्न संवेदनशील ऑपरेशनल क्षेत्रों, आतंकवाद विरोधी माहौल और उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में महत्वपूर्ण कमान नियुक्तियों को संभाला है.

उन्होंने 'द सिंध हॉर्स' को कमांड किया है. स्ट्राइक कोर के हिस्से के रूप में एक आर्मड ब्रिगेड और पश्चिमी मोर्चे पर एक इंफैंट्री डिवीजन और एक कोर को भी कमांड किया है. जीओसी-इन-सी आरट्रैक का पदभार संभालने से पहले जनरल पश्चिमी कमान के मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ थे. उनके स्टाफ अनुभवों में ऑपरेशन्स और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण कार्य शामिल हैं. अपनी सेवा के दौरान, जनरल एनडीए में प्रशिक्षक रहे हैं और भूटान में ऑपरेशन्स के स्टाफ ऑफिसर के रूप में एवं कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुख्य सैन्य कार्मिक अधिकारी के रूप में तैनात रहें हैं.

ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार
ले. जनरल देवेंद्र शर्मा ने संभाला आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी का पदभार (ईटीवी भारत)

जनरल ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, उच्च रक्षा प्रबंधन कोर्स और लोक प्रशासन में उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित कोर्सेज किए हैं. राष्ट्र के प्रति उनके अनुकरणीय नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए, जनरल को 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. उन्होंने काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में ऑपरेशन रक्षक में इन्फैंट्री डिवीजन के साथ काम किया, जहां उन्हें वीरता के लिए सेना मेडल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और उनको सेंट्रल आर्मी कमांडर के प्रशस्ति पत्र एवं संयुक्त राष्ट्र फोर्स कमांडर के प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया है. कमान संभालने पर जनरल ऑफिसर ने सेना प्रशिक्षण कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और सिविल डिफेन्स स्टाफ के साथ-साथ उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों को भाया हिमाचल का ये खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल, लोग बोले-यहां एक बार जरूर आएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.