ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट, आसपास के घरों में आई दरार - Mangolpuri LPG cylinder blast

Blast after gas leakage in house: दिल्ली में शनिवार रात एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया. घटना से पड़ोस के घरों की दीवारों में दरार आने की सूचना है.

गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट
गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 8:07 AM IST

लोगों ने घटना के बारे में बताया (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी कहर बरपा रही है, वहीं आग लगने की भी घटनाएं लागातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में मंगोलपुरी एस ब्लॉक में शनिवार रात एक घर की तीसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई. हादसा घर में खाना बनाते हुआ. पता चला कि आग सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी.

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहले लोगों ने आग को खुद से बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर पाए तो घर से बाहर निकले और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ब्लास्ट होने के बाद लगी आग से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें- एक और मासूम ने तोड़ा दम, बेबी केयर सेंटर हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत; चार का चल रहा इलाज

इतना ही नहीं, निचली मंजिल की जमीन और आसपास के घरों की दीवारों में दरार आ गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. चश्मदीदों के अनुसार, बड़े एलपीजी सिलिडंर में ब्लास्ट हुआ था. हालांकि पुलिस या दमकल विभाग की तरफ से इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हादसे के बाद मौके पर सिविल डिफेंसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल राजपार्क थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा के आइटी कंपनी में AC के इनडोर यूनिट में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग

लोगों ने घटना के बारे में बताया (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी कहर बरपा रही है, वहीं आग लगने की भी घटनाएं लागातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में मंगोलपुरी एस ब्लॉक में शनिवार रात एक घर की तीसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई. हादसा घर में खाना बनाते हुआ. पता चला कि आग सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी.

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहले लोगों ने आग को खुद से बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर पाए तो घर से बाहर निकले और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ब्लास्ट होने के बाद लगी आग से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें- एक और मासूम ने तोड़ा दम, बेबी केयर सेंटर हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत; चार का चल रहा इलाज

इतना ही नहीं, निचली मंजिल की जमीन और आसपास के घरों की दीवारों में दरार आ गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. चश्मदीदों के अनुसार, बड़े एलपीजी सिलिडंर में ब्लास्ट हुआ था. हालांकि पुलिस या दमकल विभाग की तरफ से इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हादसे के बाद मौके पर सिविल डिफेंसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल राजपार्क थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा के आइटी कंपनी में AC के इनडोर यूनिट में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.