ETV Bharat / state

राजस्थान में महंगा हुआ एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितने में मिलेगा - commercial LPG cylinder price hike - COMMERCIAL LPG CYLINDER PRICE HIKE

महीने की शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, गृहणियों के लिए खुशी की बात है कि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसकी कीमत जस की तस है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

महंगा हुआ एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर
महंगा हुआ एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 9:17 AM IST

जयपुर. महंगाई से ग्रस्त जनता को एक और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है. संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं. घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा. तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं.

इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी. लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है. राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1680 रुपए का आएगा.

इस भी पढ़ें: पहली तारीख को एक और झटका, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगी आपकी EMI - PNB Hike Lending Rate


अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर :-

  • अजमेर में इसकी कीमत 16544 रुपये हो गई
  • अलवर में इसकी कीमत 1,715.50 रुपए हो गई
  • बांसवाड़ा में इसकी कीमत 1,755.50 रुपए हो गई
  • बारां में इसकी कीमत 1,720.50 रुपए हो गई
  • बाड़मेर में इसकी कीमत 1,724.50 रुपए हो गई
  • ब्यावर में इसकी कीमत 1,634.50 रुपए हो गई
  • भरतपुर में इसकी कीमत 1,702 रुपए हो गई
  • भीलवाड़ा में इसकी कीमत 1,666.50 रुपए हो गई
  • बीकानेर में इसकी कीमत 1,714.50 रुपए हो गई
  • बूंदी में इसकी कीमत 1,721 रुपए हो गई
  • चित्तौड़गढ़ में इसकी कीमत 1,774.00 रुपए हो गई
  • चूरू में इसकी कीमत 1,742 रुपए हो गई
  • दौसा में इसकी कीमत 1,683.50 रुपए हो गई
  • डीग में इसकी कीमत 1,708.50 रुपए हो गई
  • धौलपुर में इसकी कीमत 1,713.50 रुपए हो गई
  • डीडवाना-कुचामन में इसकी कीमत 1,712 रुपए हो गई
  • दूदू में इसकी कीमत 1,683.50 रुपए हो गई
  • डूंगरपुर में इसकी कीमत 1,784.50 रुपए हो गई
  • गंगानगर में इसकी कीमत 1,744 रुपए हो गई
  • गंगापुर सिटी में इसकी कीमत 1,697 रुपए हो गई
  • हनुमानगढ़ में इसकी कीमत 1,742 रुपए हो गई
  • जयपुर में इसकी कीमत 1,680 रुपए हो गई
  • जयपुर ग्रामीण में इसकी कीमत 1,680 रुपए हो गई
  • जैसलमेर में इसकी कीमत 1,717.50 रुपए हो गई
  • जालोर में इसकी कीमत 1,729.50 रुपए हो गई
  • झालावाड़ में इसकी कीमत 1,730.50 रुपए हो गई
  • झुंझुनूं में इसकी कीमत 1,713.50 रुपए हो गई
  • जोधपुर में इसकी कीमत 1,692 रुपए हो गई
  • जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा
  • करौली में इसकी कीमत 1,715 रुपए हो गई
  • केकड़ी में इसकी कीमत 1,632 रुपए हो गई
  • खैरथल-तिजारा में इसकी कीमत 1,715 रुपए हो गई
  • कोटा में इसकी कीमत 1,721 रुपए हो गई
  • कोटपूतली-बहरोड़ में इसकी कीमत 1,711रुपए हो गई
  • नागौर में इसकी कीमत 1,659.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • नीमकाथाना में इसकी कीमत 1,712 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • पाली में इसकी कीमत 1,697.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • फलौदी में इसकी कीमत 1,717.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • प्रतापगढ़ में इसकी कीमत 1,794 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • राजसमंद में इसकी कीमत 1,774 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सलूम्बर में इसकी कीमत 1,767.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सांचोर में इसकी कीमत 1,726 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सवाईमाधोपुर में इसकी कीमत 1,713 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • शाहपुरा में इसकी कीमत 1,647.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सीकर में इसकी कीमत 1,684.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सिरोही में इसकी कीमत 1,758 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • टोंक में इसकी कीमत 1,697 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा

जयपुर. महंगाई से ग्रस्त जनता को एक और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है. संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं. घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा. तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं.

इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी. लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है. राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1680 रुपए का आएगा.

इस भी पढ़ें: पहली तारीख को एक और झटका, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगी आपकी EMI - PNB Hike Lending Rate


अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर :-

  • अजमेर में इसकी कीमत 16544 रुपये हो गई
  • अलवर में इसकी कीमत 1,715.50 रुपए हो गई
  • बांसवाड़ा में इसकी कीमत 1,755.50 रुपए हो गई
  • बारां में इसकी कीमत 1,720.50 रुपए हो गई
  • बाड़मेर में इसकी कीमत 1,724.50 रुपए हो गई
  • ब्यावर में इसकी कीमत 1,634.50 रुपए हो गई
  • भरतपुर में इसकी कीमत 1,702 रुपए हो गई
  • भीलवाड़ा में इसकी कीमत 1,666.50 रुपए हो गई
  • बीकानेर में इसकी कीमत 1,714.50 रुपए हो गई
  • बूंदी में इसकी कीमत 1,721 रुपए हो गई
  • चित्तौड़गढ़ में इसकी कीमत 1,774.00 रुपए हो गई
  • चूरू में इसकी कीमत 1,742 रुपए हो गई
  • दौसा में इसकी कीमत 1,683.50 रुपए हो गई
  • डीग में इसकी कीमत 1,708.50 रुपए हो गई
  • धौलपुर में इसकी कीमत 1,713.50 रुपए हो गई
  • डीडवाना-कुचामन में इसकी कीमत 1,712 रुपए हो गई
  • दूदू में इसकी कीमत 1,683.50 रुपए हो गई
  • डूंगरपुर में इसकी कीमत 1,784.50 रुपए हो गई
  • गंगानगर में इसकी कीमत 1,744 रुपए हो गई
  • गंगापुर सिटी में इसकी कीमत 1,697 रुपए हो गई
  • हनुमानगढ़ में इसकी कीमत 1,742 रुपए हो गई
  • जयपुर में इसकी कीमत 1,680 रुपए हो गई
  • जयपुर ग्रामीण में इसकी कीमत 1,680 रुपए हो गई
  • जैसलमेर में इसकी कीमत 1,717.50 रुपए हो गई
  • जालोर में इसकी कीमत 1,729.50 रुपए हो गई
  • झालावाड़ में इसकी कीमत 1,730.50 रुपए हो गई
  • झुंझुनूं में इसकी कीमत 1,713.50 रुपए हो गई
  • जोधपुर में इसकी कीमत 1,692 रुपए हो गई
  • जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा
  • करौली में इसकी कीमत 1,715 रुपए हो गई
  • केकड़ी में इसकी कीमत 1,632 रुपए हो गई
  • खैरथल-तिजारा में इसकी कीमत 1,715 रुपए हो गई
  • कोटा में इसकी कीमत 1,721 रुपए हो गई
  • कोटपूतली-बहरोड़ में इसकी कीमत 1,711रुपए हो गई
  • नागौर में इसकी कीमत 1,659.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • नीमकाथाना में इसकी कीमत 1,712 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • पाली में इसकी कीमत 1,697.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • फलौदी में इसकी कीमत 1,717.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • प्रतापगढ़ में इसकी कीमत 1,794 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • राजसमंद में इसकी कीमत 1,774 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सलूम्बर में इसकी कीमत 1,767.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सांचोर में इसकी कीमत 1,726 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सवाईमाधोपुर में इसकी कीमत 1,713 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • शाहपुरा में इसकी कीमत 1,647.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सीकर में इसकी कीमत 1,684.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • सिरोही में इसकी कीमत 1,758 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • टोंक में इसकी कीमत 1,697 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
  • उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.