ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - murdered in Greater Noida - MURDERED IN GREATER NOIDA

Murdered in Greater Noida: मंगलवार देर रात प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना ग्रेटर नोएडा के पीपलका गांव की है. मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई है. कमल अस्तौली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Canva)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर क्षेत्र के पीपलका गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी और उसके साथी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया. गांव वालों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दोनों घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या (ETV BHARAT)

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि, 9 जुलाई मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव निवासी कमल अपने साथी जितेंद्र के साथ अपनी एक पूर्व परिचित युवती से मिलने के लिए ग्राम पीपलका गया हुआ था. कमल का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां पर युवती के परिजनों ने तीनों को एक साथ देख लिया. इस दौरान युवती के पिता ने गांव के कुछ अन्य लोगों को बुलाकर जितेंद्र और कमल को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की"

यह भी पढ़ें- नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई, युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा

मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर जितेंद्र और कमल के परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और वारदात की सूचना थाने को दी. बुधवार सुबह इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई. वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है. कमल के परिजनों ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- BNS के तहत नोएडा सेक्टर 24 थाने में दर्ज हुई पहली ज़ीरो FIR, सीतापुर की नाबालिग से दुष्कर्म का है मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर क्षेत्र के पीपलका गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी और उसके साथी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया. गांव वालों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दोनों घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या (ETV BHARAT)

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि, 9 जुलाई मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव निवासी कमल अपने साथी जितेंद्र के साथ अपनी एक पूर्व परिचित युवती से मिलने के लिए ग्राम पीपलका गया हुआ था. कमल का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां पर युवती के परिजनों ने तीनों को एक साथ देख लिया. इस दौरान युवती के पिता ने गांव के कुछ अन्य लोगों को बुलाकर जितेंद्र और कमल को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की"

यह भी पढ़ें- नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई, युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा

मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर जितेंद्र और कमल के परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और वारदात की सूचना थाने को दी. बुधवार सुबह इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई. वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है. कमल के परिजनों ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- BNS के तहत नोएडा सेक्टर 24 थाने में दर्ज हुई पहली ज़ीरो FIR, सीतापुर की नाबालिग से दुष्कर्म का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.