ETV Bharat / state

पहले महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर कॉल कर बना ली अश्लील क्लिप, दो लाख रुपये न देने पर वायरल कर दी - महिला अश्लील वीडियो ब्लैकमेल

जिले में एक महिला को युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. महिला से आरोपी युवक ने दो लाख रुपये मांगे. महिला ने रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 4:15 PM IST

फतेहपुर : जिले में एक महिला को युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. महिला से आरोपी युवक ने दो लाख रुपये मांगे. महिला ने रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने बुधवार को थरियांव थाने में जाकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है. उसके गांव का ही एक युवक अपने दो रिश्तेदारों के साथ सूरत में रहता है. उसी युवक के रिश्तेदार ने 25 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर फोन कर क्रिसमस की शुभकामना दी. जब उसने फोन करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह उसके गांव में रहने वाले युवक का रिश्तेदार है. कहा कि उसी ने फोन नंबर दिया है. इसके बाद वीडियो कॉल कर मीठी-मीठी बातें करने लगा. इसी दौरान आरोपी युवक ने महिला का अश्लील क्लिप बना लिया. इसके बाद उससे 2 लाख रुपये मांगने लगा. न देने पर पति को बताने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी. महिला ने आगे बताया कि युवक ने 10,11 व 12 फरवरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो गांव के लोगों के व्हाट्सऐप पर डाल दी. इससे महिला की काफी बदनामी हो गई है और व काफी तनाव में है.

युवक की हरकत से परेशान महिला ने बुधवार को थरियांव थाने में जाकर शिकायत की है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है. थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में पुलिस लगी हुई है.

फतेहपुर : जिले में एक महिला को युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. महिला से आरोपी युवक ने दो लाख रुपये मांगे. महिला ने रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने बुधवार को थरियांव थाने में जाकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है. उसके गांव का ही एक युवक अपने दो रिश्तेदारों के साथ सूरत में रहता है. उसी युवक के रिश्तेदार ने 25 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर फोन कर क्रिसमस की शुभकामना दी. जब उसने फोन करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह उसके गांव में रहने वाले युवक का रिश्तेदार है. कहा कि उसी ने फोन नंबर दिया है. इसके बाद वीडियो कॉल कर मीठी-मीठी बातें करने लगा. इसी दौरान आरोपी युवक ने महिला का अश्लील क्लिप बना लिया. इसके बाद उससे 2 लाख रुपये मांगने लगा. न देने पर पति को बताने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी. महिला ने आगे बताया कि युवक ने 10,11 व 12 फरवरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो गांव के लोगों के व्हाट्सऐप पर डाल दी. इससे महिला की काफी बदनामी हो गई है और व काफी तनाव में है.

युवक की हरकत से परेशान महिला ने बुधवार को थरियांव थाने में जाकर शिकायत की है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है. थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में पुलिस लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : 'मैं समलैंगिक हूं, लड़कियों में मेरी कोई रुचि नहीं', रोकर पत्नी से बोला पति- दबाव में हुई शादी, मुझे माफ कर दो

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, घरेलू विवाद में आत्महत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.