लखीमपुर खीरी: नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचे प्रेमी की उसके परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया, कि देर रात करीब तीन बजे के बीच काफी शोर शराबा हुआ. मोहल्ले के साथ-साथ गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए. इस दौरान लोगों ने देखा, कि प्रेमिका के परिजन त्रिभुवन और उसके लड़के नागेश की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. ग्रामीणों के कहने पर भी लोगों ने पिटाई बंद नहीं की. लोगों का कहना है, कि नागेश अपने जीजा लख्खा की बहन से प्रेम करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने नागेश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां नागेश की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र मिर्जापुर की है. 22 वर्षीय नागेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. जहां युवती के परिजनों ने मंगलवार तड़के करीब पांच बजे उसे पकड़ लिया और घर के अंदर ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी,जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से युवती के परिजन घर से फरार बताए जा रहे हैं. लड़की का घर लड़के के घर से 50 मीटर की दूरी पर है. घायल अवस्था में युवक ने खुद ही पुलिस को फोन किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लहूलुहान अवस्था में लड़की के घर से बाहर निकाला. युवक और युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी मितौली और एसओ नीमगांव इंस्पेक्टर मितौली ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वारदात के बाद से लड़की के घरवाले फरार हैं. पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी है.
इस पूरे प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह ने बताया, कि गांव के ही रहने वाले नागेश का अफेयर गांव की एक सजातीय लड़की से चल रहा था. घटना रात तकरीबन तीन चार के बीच की बताई जा रही है. प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी उसके घर मिलने आया था, जहां परिजनों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और दोनों को बहुत ही बुरी तरह से पीटा. परिजनों ने नागेश की पिटाई ज्यादा कर दी. मौके पर सूचना पाकर पहुंची पीआरपी ने घायल अवस्था में नागेश को सीएससी बेहजम लेकर गई, जहां डॉक्टर ने लखीमपुर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान नागेश की मौत हो गई. जब कि लड़की को हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज मोतीपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है. हत्या में शामिल लड़की का भाई और पिता हैं. पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है. जो भी इस घटना में संलिप्त होंगें उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.