ETV Bharat / state

नोटा को मिले वोट से कुछ ही अधिक मत से लवली आनंद ने हासिल की जीत, समर्थकों में खुशी का माहौल - lok sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

sheohar lok sabha seat शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद ने जीत दर्ज कर ली है.उन्होंने राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल को मात दी. लवली आनंद को 4,76,161 वोट प्राप्त हुआ है, वहीं राजद की रितू जायसवाल को 4,46,922 मिला. जीत के बाद एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह शिवहर की महान जनता की जीत है. पढ़ें, विस्तार से.

लवली आंनद
लवली आंनद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 9:48 PM IST

शिवहर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. आज चार जून को मतगणना हुई. शिवहर से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत हासिल की. लवली आनंद ने राजद प्रत्याशी को 29 हजार 143 वोट से हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट प्राप्त हुआ है, वहीं राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 मिला.

लवली आंनद (ETV Bharat)

शिवहर की जनता की जीत बतायीः तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्‍वर श्रीवैष्णव रहे. अखिलेश्वर को 28,686 मत मिला. इस चुनाव में 28,969 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. यही वोट, हार-जीत का कारण बना. जीत के बाद एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं, शिवहर की महान जनता की जीत है. शिवहर की महिलाओं की जीत है. शिवहर की उन बेटियों की जीत है जो इस चुनावी जंग में हमारे साथ चले.

लवली आनंद चुनाव जीती.
लवली आनंद चुनाव जीती. (ETV Bharat)

पीएम और सीएम के काम की चर्चाः लवली आनंद ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के अच्छे कार्य की जीत है. लवली आनंद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट दिया है. पीएम मोदी के विकासात्मक कार्यों के पक्ष में मतदान हुआ है.

कार्यकर्ताओं में खुशी.
कार्यकर्ताओं में खुशी. (ETV Bharat)
समर्थकों ने पटाखे फोड़ेः लवली आनंद की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वे गांव-गांव शहर में आतिशबाजी कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ हर तरफ खुशी का माहौल है. जीत का जश्न जोर शोर से मान रहे हैं. कार्यकर्ता अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे. बता दें कि 2019 में इस सीट से भाजपा की रमा देवी ने चुनाव जीता था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में गयी. जहां से लवली आनंद को टिकट दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः शिवहर में मतदान संपन्न, 56.30 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, सवाल- लवली आनंद या रितु जायसवाल किसकी चमकेगी किस्मत? - Sheohar Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील - VOTING IN SHEOHAR

शिवहर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. आज चार जून को मतगणना हुई. शिवहर से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत हासिल की. लवली आनंद ने राजद प्रत्याशी को 29 हजार 143 वोट से हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट प्राप्त हुआ है, वहीं राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 मिला.

लवली आंनद (ETV Bharat)

शिवहर की जनता की जीत बतायीः तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्‍वर श्रीवैष्णव रहे. अखिलेश्वर को 28,686 मत मिला. इस चुनाव में 28,969 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. यही वोट, हार-जीत का कारण बना. जीत के बाद एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं, शिवहर की महान जनता की जीत है. शिवहर की महिलाओं की जीत है. शिवहर की उन बेटियों की जीत है जो इस चुनावी जंग में हमारे साथ चले.

लवली आनंद चुनाव जीती.
लवली आनंद चुनाव जीती. (ETV Bharat)

पीएम और सीएम के काम की चर्चाः लवली आनंद ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के अच्छे कार्य की जीत है. लवली आनंद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट दिया है. पीएम मोदी के विकासात्मक कार्यों के पक्ष में मतदान हुआ है.

कार्यकर्ताओं में खुशी.
कार्यकर्ताओं में खुशी. (ETV Bharat)
समर्थकों ने पटाखे फोड़ेः लवली आनंद की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वे गांव-गांव शहर में आतिशबाजी कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ हर तरफ खुशी का माहौल है. जीत का जश्न जोर शोर से मान रहे हैं. कार्यकर्ता अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे. बता दें कि 2019 में इस सीट से भाजपा की रमा देवी ने चुनाव जीता था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में गयी. जहां से लवली आनंद को टिकट दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः शिवहर में मतदान संपन्न, 56.30 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, सवाल- लवली आनंद या रितु जायसवाल किसकी चमकेगी किस्मत? - Sheohar Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील - VOTING IN SHEOHAR

Last Updated : Jun 4, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.