मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीपीएससी शिक्षक को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. बीपीएससी शिक्षक आधी रात में छिपकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान दोनों को लोगों ने धर दबोचा. जिसके बाद उनकी शादी करा दी गई. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में रंगेहाथ पकड़ाने के बाद बीपीएससी शिक्षक को राजी-खुशी शादी करनी पड़ी, पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगौगिला गांव का है.
प्रेमिका के कमरे से पकड़ा गया शिक्षक: बता दें कि शिक्षक को स्थानीय लोगों ने प्रेमिका के कमरे से रात 12 बजे पकड़ लिया और शादी के लिए राजी कराया. मीनापुर थाना क्षेत्र के दही पट्टी के एक शिक्षक की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा नवंबर में मध्य विद्यालय जोगलिया उर्दू में हुई थी. वहां शिक्षक किराए का मकान लेकर मां के साथ रह रहा था, इसी बीच पड़ोस की लड़की से उसे प्यार हो गया. दोनों चुपके-चुपके मिलते रहे, देर रात जब शिक्षक को प्रेमिका के कमरे में स्थानीय लोगों ने घुसते देखा तो उसे रंगे हाथों पकड़ कर शादी करा दी.
शादी से खुश है शिक्षक: शिक्षक ने बताया कि वह लड़की से प्रेम करता है. बिना किसी दबाव के उसने प्रेमिका से शादी रचाई है. उसके घर वाले भी विवाह से राजी हैं. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उक्त विद्यालय में शिक्षक की प्रेमिका की छोटी बहन पढ़ती थी, जिसके सहारे शिक्षक की युवती से पहचान हुई और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों की बाते शुरू हो गई. धीरे धीरे बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.
"मैं इस शादी से खुश हूं, मेरे घर वालों को भी इस शादी से कोई परेशानी नहीं है. मैंने ये शादी किसी के दबाव में आकर नहीं की है."-प्रेमी युवक
पढ़ें-रात के दो बजे घर से प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी, फिर पहुंच गई थाने