फतेहाबाद: जांडली खुर्द गांव में प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर विवाह कर लिया था. इससे नाराज युवती के परिजनों ने शुक्रवार को दूसरे पक्ष की महिलाओं को पुलिस की मौजूदगी में पीटा और घर से निकाला दे दिया. दबंग लोगों के गुस्से का शिकार हुई 6 महिलाओं समेत सात लोगों को सीएचसी केंद्र में दाखिल किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जगदीश काजला ने थाने में पहुंचकर घटनाक्रम का विवरण लिया और हमलावर आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
क्या है मामला? जांडली खुर्द गांव से 15 फरवरी की रात को युवक और युवती घर से भाग गए थे. युवक गांव में किराने की दुकान चलाता था और युवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई कर रही थी. युवती के पिता ने 17 फरवरी को पुलिस थाना भूना में शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करके 28 फरवरी को युवक और युवती को हिरासत में ले लिया. फतेहाबाद कोर्ट में युवती ने बताया कि वो युवक के साथ रहना चाहती है और उसके साथ उसने विवाह कर लिया है. युवती ने अपने मां-बाप के साथ जाने से इनकार कर दिया.
युवती के परिजनों पर मारपीट का आरोप: इसके बाद युवती के परिजनों की तरफ से युवक के परिजनों को धमकी दी जाने लगी. मामला शांत रहे. इसलिए युवक के परिजन कुछ दिन के लिए गांव से बाहर चले गए. 28 मार्च को युवक के पिता जय किशन और भाई रोहताश ने पुलिस थाना में हाजिर होकर अपने घर जांडली खुर्द में जाने की गुहार लगाई. इसपर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने 29 मार्च को परिवार के सदस्यों को घर में जाने की अनुमति दे दी और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत फोन करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप: पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि जब वो घर के आगे पहुंचे तो 40/ 50 लोगों ने उन्हें घेर लिया और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद युवक के भाई ने एसएचओ को घटनाक्रम के बारे में अवगत करवाया. सूचना मिलते ही एसएचओ तुरंत दल बल सहित मौके में पहुंचे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस के सामने ही महिलाओं को दबंगों ने पीटा. पुलिस ने मामला शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में दाखिल करवाया. दूसरी तरफ कोर्ट ने प्रेमी जोड़े को एक साथ रहने की अनुमति दे दी है.
डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि प्रेम विवाह मामले को लेकर युवती पक्ष के लोगों द्वारा युवक के पारिवारिक सदस्यों पर मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना अध्यक्ष ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. घायलों के बयान लेकर 14 नामित और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,149, 323, 341, 506, 354 बी, 294 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.