पीलीभीत : जिले में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में एक बार फिर धर्म छुपाकर युवती से दोस्ती के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि सोशल साइट पर राहुल नाम के युवक ने बातचीत शुरू की. होली के त्यौहार पर युवक उससे मिलने पीलीभीत आया. आरोप है युवक युवती को एक कैफे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने युवती का वीडियो बनाया. युवती का आरोप है कि युवक ने धमकी दी कि घटना के बारे में बताने पर वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा.
युवती का आरोप है कि युवक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. 13 अक्टूबर को युवक एक बार फिर उससे मिलने आया. जबरदस्ती करने पर जब इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट की. उसका गला भी दबा दिया. युवक ने अपना नाम जावेद बताया. युवती का आरोप है कि युवक ने धर्म परिवर्तन करने के लिए भी धमकाया. ऐसा न करने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. सुनगढ़ी थानाध्यक्ष पवन कुमार पांडे का कहना है कि आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में धर्म छुपाकर महिला का उत्पीड़न करने वाला युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: नाम और धर्म छुपाकर विधवा से की दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म