अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में 'लव जिहाद' को अंजाम देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जिले के क्वार्सी इलाके में बीएड की परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा को जुनैद नाम का युवक अपने साथियों के साथ उसका पीछा करने लगा. और छात्रा के हंगामा करने पर उठा ले जाने की कोशिश की गई. आरोपी युवक पिछले कई दिनों से छात्रा से धर्म परिवर्तन कर अपने साथ चलने को मजबूर कर रहा था. लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने मुख्य आरोपी जुनैद सहित उसके साथियों को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी की पूर्व मेयर शकुन्तला भारती सहित हिंदूवादी संगठन के लोग थाने पहुंच गए. पीड़ित पक्ष ने मुख्य आरोपी सहित अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पीड़ित परिवार और हिंदूवादी संगठन के लोग आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि, क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से B.Ed की छात्रा परीक्षा देने के लिए कस्बा छर्रा जाती थी. इसी दौरान जुनैद नाम का युवक और उसके साथी छात्रा का पीछा करने के साथ उसे परेशान करते थे. जुनैद छात्रा पर इस्लाम धर्म अपनाने और अपने साथ चलने का दबाव बना रहा था. सोमवार को छात्रा जब परीक्षा देकर छर्रा से अपने घर लौट रही थी, उसी समय आरोपी जुनैद और उसके साथी पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गये. और हंगामा करने के साथ छात्रा को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गये. इतना ही नहीं जब छात्रा बाहर निकली, तो आरोपियों ने उसको उठा ले जाने की कोशिश की. शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को दबोच लिया.
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने ले आई. बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि, हमारी मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे कि कोई भी इस प्रकार की हरकत करने की जुर्रत न कर सकें. घटना को लेकर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि, स्थानीय पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.