जमुईः बिहार की जमुई पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 32 लाख 435 रुपये का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया है. जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने आशंका जतायी कि लॉटरी लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता को प्रलोभन देकर बेचा जा सकता था या दिया जा सकता था.
पुलिस कर रही कार्रवाईः जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों लॉटरी तस्कर से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि अवैध लॉटरी कारोबार से जुड़ा एक गैंग काम कर रहा है. पुलिस उनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की शिनाख्त और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime: जमुई में धड़ल्ले से जारी है अवैध लॉटरी का कारोबार, एक धंधेबाज गिरफ्तार