राजनांदगांव: महाशिवरात्रि पर्व पर राजनांदगांव शहर में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर जी की भव्य शोभायात्रा और पगड़ी यात्रा निकाली जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन नंदी में सवार भोलेनाथ की झांकी निकाली जाएगी. दुर्ग जिले के कलाकारों द्वारा भोलेनाथ की झांकी तैयार की जा रही है. महाकाल मंदिर सिंघोला एवं महाकाल सेना ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में यह जानकारी दी है.
8 मार्च को महादेव की शोभायात्रा: महाशिवरात्रि पर्व इस साल 8 मार्च को मनाई जाएगी. शहर में भव्य गाजे बाजे के साथ भगवान शिव जी की विशाल झांकी निकाली जाएगी. महाशिवरात्रि पर्व के दिन दोपहर 3 बजे से शहर के नंदई चौक से बसंतपुर थाना, सदर बाजार, भारत माता चौक, गंज लाइन से होते हुए शोभायात्रा एवं पगड़ी यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा महाकाल मंदिर सिंघोला में समाप्त होगी.
भोलेनाथ की झांकी रहेगा आकर्षण का केंद्र: नंदी में सवार होकर भगवान भोलेनाथ की झांकी राजनांदगांव और दुर्ग जिले के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है. इस झांकी में ब्रह्मा, विष्णु और महेश समेत शिवगण, भूत प्रेत, अघोरी सभी नजर आएंगे. झांकी में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन भी धूम मचाएगी. आयोजन समिति ने महाकाल भक्तों से बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है.
राउत नाचा और आदिवासी नृत्य करेंगे प्रस्तुत: इस भव्य यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलाकार राउत नाचा और आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करेंगे. भगवान शिव जी की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा और पगड़ी यात्रा निकलेगी. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान भव्य झांकियां और प्रस्तुति दी जाएगी.