ETV Bharat / state

लोरमी के प्रसिद्ध शिवघाट धाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू - Lord Jagannath Rath Yatra - LORD JAGANNATH RATH YATRA

लोरमी के प्रसिद्ध शिवघाट धाम से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू शामिल हुए.

Lord Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 8:26 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू (ETV Bharat)

मुंगेली: जिले के लोरमी में भी रविवार शिवघाट स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू भी रथयात्रा में शामिल हुए.

भगवान को उनके मौसी के घर पहुंचाया गया: सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले भगवान जगन्नाथ और बलभद्र भगवान के साथ सुभद्रा माता की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें रथ पर सवार किया गया, जिसके बाद तीनों रथ पर सवार होकर मौसी के यहां गये. कार्यक्रम की शुरुआत में लोरमी महंत विवेकगिरि महराज के साथ राजपरिवार के सदस्यों और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भगवान की पूजा की. इसके बाद मार्ग पर सभी ने झाडू लगाकर रथ को खींचते हुए भगवान को मौसी के घर तक पहुंचाया.

इस मार्ग से होकर गुजरी रथ यात्रा: रथ यात्रा लोरमी के हरिविहार कालोनी से होते हुए, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली चौैक फिर हटरी मार्ग, राजाबाड़ा, ब्राम्हण पारा से होते वापस शिवघाट पहुंची. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को सड़क पर मौजूद रहे. रथयात्रा के दौरान पूरे लोरमी नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई. भारी संख्या में भक्त रथ खींचनें के लिए जमा हुए थे.

प्राचीनतम धार्मिक स्थल: बता दें कि लोरमी के शिवघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर का इतिहास लगभग 307 साल पुराना है.सालों से यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. लोरमी में आज रथयात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिससे सड़क पर आने-जाने वालों को तकलीफों का सामना ना करना पड़े. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने पूरे देशवासियों को बधाई दी.

जगन्नाथ रथयात्रा 2024: 10 दिनों तक होती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, इस दिन बारिश का होना माना जाता है शुभ - Jagannath Rath Yatra 2024
धमतरी में धूमधाम से निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा, 106 वर्षों से निकाली जा रही यात्रा
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में साय ने लगाया झाड़ू, प्रभु ने दिए भक्तों को दर्शन - Lord Jagannath Rath Yatra 2024

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू (ETV Bharat)

मुंगेली: जिले के लोरमी में भी रविवार शिवघाट स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू भी रथयात्रा में शामिल हुए.

भगवान को उनके मौसी के घर पहुंचाया गया: सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले भगवान जगन्नाथ और बलभद्र भगवान के साथ सुभद्रा माता की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें रथ पर सवार किया गया, जिसके बाद तीनों रथ पर सवार होकर मौसी के यहां गये. कार्यक्रम की शुरुआत में लोरमी महंत विवेकगिरि महराज के साथ राजपरिवार के सदस्यों और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भगवान की पूजा की. इसके बाद मार्ग पर सभी ने झाडू लगाकर रथ को खींचते हुए भगवान को मौसी के घर तक पहुंचाया.

इस मार्ग से होकर गुजरी रथ यात्रा: रथ यात्रा लोरमी के हरिविहार कालोनी से होते हुए, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली चौैक फिर हटरी मार्ग, राजाबाड़ा, ब्राम्हण पारा से होते वापस शिवघाट पहुंची. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को सड़क पर मौजूद रहे. रथयात्रा के दौरान पूरे लोरमी नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई. भारी संख्या में भक्त रथ खींचनें के लिए जमा हुए थे.

प्राचीनतम धार्मिक स्थल: बता दें कि लोरमी के शिवघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर का इतिहास लगभग 307 साल पुराना है.सालों से यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. लोरमी में आज रथयात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिससे सड़क पर आने-जाने वालों को तकलीफों का सामना ना करना पड़े. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने पूरे देशवासियों को बधाई दी.

जगन्नाथ रथयात्रा 2024: 10 दिनों तक होती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, इस दिन बारिश का होना माना जाता है शुभ - Jagannath Rath Yatra 2024
धमतरी में धूमधाम से निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा, 106 वर्षों से निकाली जा रही यात्रा
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में साय ने लगाया झाड़ू, प्रभु ने दिए भक्तों को दर्शन - Lord Jagannath Rath Yatra 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.