ETV Bharat / state

नवगछिया में पेट्रोल पंप से लूट, हथियार के बल पर 3.46 लाख ले गए अपराधी, CCTV खंगाल रही पुलिस - PETROL PUMP LOOTED

नवगछिया में लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 3.46 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गये.

नवगछिया पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटपाट
नवगछिया पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटपाट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 10:14 PM IST

नवगछिया: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार सिर चढ़कर बोल रहा है. नवगछिया में पेट्रोल पंप से लूट की घटना सामने आई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक मोड़ के पास हिमांशु पेट्रोल पंप की बतायी जा रहा है. हिमांशु पेट्रोल पंप के मैनेजर से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.46 लाख रुपए की लूट की.

नवगछिया में पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट: घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मौनेजर खगेश झा ने बताया कि पंप का कलेक्शन लेकर मालिक के घर मनियमोर जा रहे थे. तभी हरनाचक मोड़ के पास बाइक पर तीन युवकों ने पीछा करना शुरू किया. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया. जिसमें दिनभर का कलेक्शन रखा हुआ था. बैग में कुल 3,46,700 रुपये थे. जिसे लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए.

पूरे इलाके में हड़कंपः लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप के मैनेजर खगेश झा ने पेट्रोल पंप के मालिक को सूचना दी और तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस की टीम गोपालपुर और नवगछिया थाना से मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः बता दें कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटना आम हो गई. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. पूरे मामले पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर पुलिस घटना के बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाल रही है.

"पेट्रोल पंप से लूट की जानकारी मिली है. इलाके में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और पेट्रोल पंप के मैनेजर से भी अन्य जानकारी भी ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -ओमप्रकाश कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

नवगछिया: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार सिर चढ़कर बोल रहा है. नवगछिया में पेट्रोल पंप से लूट की घटना सामने आई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक मोड़ के पास हिमांशु पेट्रोल पंप की बतायी जा रहा है. हिमांशु पेट्रोल पंप के मैनेजर से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.46 लाख रुपए की लूट की.

नवगछिया में पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट: घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मौनेजर खगेश झा ने बताया कि पंप का कलेक्शन लेकर मालिक के घर मनियमोर जा रहे थे. तभी हरनाचक मोड़ के पास बाइक पर तीन युवकों ने पीछा करना शुरू किया. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया. जिसमें दिनभर का कलेक्शन रखा हुआ था. बैग में कुल 3,46,700 रुपये थे. जिसे लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए.

पूरे इलाके में हड़कंपः लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप के मैनेजर खगेश झा ने पेट्रोल पंप के मालिक को सूचना दी और तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस की टीम गोपालपुर और नवगछिया थाना से मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः बता दें कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटना आम हो गई. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. पूरे मामले पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर पुलिस घटना के बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाल रही है.

"पेट्रोल पंप से लूट की जानकारी मिली है. इलाके में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और पेट्रोल पंप के मैनेजर से भी अन्य जानकारी भी ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -ओमप्रकाश कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

ये भी पढ़ें

शेखपुरा में पेट्रोल पंप से लूट, हथियार के बल पर 2.50 लाख ले गए अपराधी, 24 घंटे के अंदर यह तीसरी घटना

Gaya Crime : गया में दो जगह पेट्रोल पंप पर लूट.. CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

Kishanganj News: पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई राशि के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.