ETV Bharat / state

झुंझुनूं के मंडावा में 4 लाख की लूट: तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम में से 2 लाख 70 हजार बरामद - 3 loot accused arrested - 3 LOOT ACCUSED ARRESTED

झुंझुनूं के मंडावा में बाइक सवार से 4 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम में से 2 लाख 70 हजार बरामद कर लिए हैं.

3 loot accused arrested
लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:20 PM IST

झुंझुनूं. मंडावा क्षेत्र में दोस्त से रुपए उधार लेकर जा रहे एक युवक से 4 लाख रुपए की लूट मामले में मंडावा पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को जब्त किया है. पीड़ित से लूटी रकम में से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए भी आरोपियों से बरामद कर लिए हैं. शेष रकम की रिकवरी पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है. आरोपी राहुल संदीप और आसिफ को पुलिस ने मंडावा और मुकुंदगढ़ से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने लूट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई को थार गाड़ी सवार कुछ युवकों ने अपने दोस्त से रुपए ले जा रहे समीर कायमखानी की बाइक को रोककर मारपीट कर उससे 4 लाख रुपए लूट लिए थे. लूट घटना को लेकर मंडावा पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल खंगाले, तो मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों को पकड़ा गया.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी के आरओ से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटे 80 हजार - Loot Case In Dholpur

समीर कायमखानी ने 6 मई को मंडावा थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं जा रहा था, तब संजू ने कहा कि वहां से लौटते समय सुरेंद्र कुमार से 4 लाख रुपए लेते आना. वापसी में सुरेंद्र कुमार से रुपए लेकर झुंझुनूं से बाइक पर मंडावा आ रहा था. रास्ते में देखा ​कि एक कार उसका पीछा कर रही है. इसे देख बाइक को और तेज भगाया. हालांकि तेतरा बस स्टैंड के कार ने बाइक को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गया. कार में तीन लोग उतरे और 4 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. कार पर नंबर प्लेट नहीं थी.

झुंझुनूं. मंडावा क्षेत्र में दोस्त से रुपए उधार लेकर जा रहे एक युवक से 4 लाख रुपए की लूट मामले में मंडावा पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को जब्त किया है. पीड़ित से लूटी रकम में से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए भी आरोपियों से बरामद कर लिए हैं. शेष रकम की रिकवरी पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है. आरोपी राहुल संदीप और आसिफ को पुलिस ने मंडावा और मुकुंदगढ़ से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने लूट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई को थार गाड़ी सवार कुछ युवकों ने अपने दोस्त से रुपए ले जा रहे समीर कायमखानी की बाइक को रोककर मारपीट कर उससे 4 लाख रुपए लूट लिए थे. लूट घटना को लेकर मंडावा पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल खंगाले, तो मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों को पकड़ा गया.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी के आरओ से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटे 80 हजार - Loot Case In Dholpur

समीर कायमखानी ने 6 मई को मंडावा थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं जा रहा था, तब संजू ने कहा कि वहां से लौटते समय सुरेंद्र कुमार से 4 लाख रुपए लेते आना. वापसी में सुरेंद्र कुमार से रुपए लेकर झुंझुनूं से बाइक पर मंडावा आ रहा था. रास्ते में देखा ​कि एक कार उसका पीछा कर रही है. इसे देख बाइक को और तेज भगाया. हालांकि तेतरा बस स्टैंड के कार ने बाइक को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गया. कार में तीन लोग उतरे और 4 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. कार पर नंबर प्लेट नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.