झुंझुनूं. मंडावा क्षेत्र में दोस्त से रुपए उधार लेकर जा रहे एक युवक से 4 लाख रुपए की लूट मामले में मंडावा पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को जब्त किया है. पीड़ित से लूटी रकम में से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए भी आरोपियों से बरामद कर लिए हैं. शेष रकम की रिकवरी पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है. आरोपी राहुल संदीप और आसिफ को पुलिस ने मंडावा और मुकुंदगढ़ से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.
पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने लूट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई को थार गाड़ी सवार कुछ युवकों ने अपने दोस्त से रुपए ले जा रहे समीर कायमखानी की बाइक को रोककर मारपीट कर उससे 4 लाख रुपए लूट लिए थे. लूट घटना को लेकर मंडावा पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल खंगाले, तो मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों को पकड़ा गया.
समीर कायमखानी ने 6 मई को मंडावा थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं जा रहा था, तब संजू ने कहा कि वहां से लौटते समय सुरेंद्र कुमार से 4 लाख रुपए लेते आना. वापसी में सुरेंद्र कुमार से रुपए लेकर झुंझुनूं से बाइक पर मंडावा आ रहा था. रास्ते में देखा कि एक कार उसका पीछा कर रही है. इसे देख बाइक को और तेज भगाया. हालांकि तेतरा बस स्टैंड के कार ने बाइक को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गया. कार में तीन लोग उतरे और 4 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. कार पर नंबर प्लेट नहीं थी.