रोहतास : बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डेहरी इलाके में एन दीपावली के मौके पर बाइक सवार 6 से 7 अपराधियों ने तांडव मचाया है. हथियार से लैस अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग एप के कलेक्शन सेंटर में घुसकर गन पॉइंट पर लूट की है.
रोहतास में गन प्वाइंट पर लूट : घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते फरार हो गए. मामला जक्खी के वार्ड नं 25 का है. इधर लूट की वारदात के बाद डर के मारे दहशत में लोगो ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. ऐसे में एन दीपावली के मौके पर इस बड़ी लूट की घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है.
''रोजाना कि तरह कर्मी तकरीबन रात के 10 बजे के आस पास पार्सल की मिलान कर रहे थे तभी 6 से 7 की संख्या में अपराधी कार्यालय में आ धमके और गन पॉइंट पर कवर कर लिया और महज 2 मिनट में ही लूट की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए. मैं घर पर था तभी कार्यालय से फोन पर सूचना मिली कि चार से पांच लाख की लूट हुई है. 112 को कॉल करने को बोले, उस समय ऑफिस में चार से पांच स्टाफ ही मौजूद थे.''- आकाश कुमार, कलेक्शन सेंटर के मैनेजर
मौके पर जांच करने खुद पहुंचे SP : इधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. कैम्पस को अंदर से बंद कर ऑनलाइन शॉपिंग एप के कर्मियों से गहनता से रात के 1:30 बजे तक पूछताछ की. वही कलेक्शन सेंटर के एक कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस दौरान डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी.
''ऑनलाइन शॉपिंग एप के कलेक्शन सेंटर से लूट की वारदात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. लूट की राशि तकरीबन 4.5 लाख के आस पास है. 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. कर्मियों से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है. कार्यालय व आसपास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.''- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें :-
रोहतास में तीन नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी से दिनदहाड़े लूटे 2.70 लाख, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Rohtas News: आंख बंद कर 5 कदम चलिए, पीछे मुड़कर देखते ही रोने बिलखने लगी महिला..
Rohtas Crime: रोहतास में दिनदहाड़े अमेजन के ऑफिस में लूट की कोशिश, विरोध करने पर सुपरवाइजर से मारपीट