ETV Bharat / state

मोतिहारी में CSP को अपराधियों ने बनाया निशाना, संचालक पर तानी पिस्टल और लूट लिए लाखों रुपये - Loot In Motihari

Motihari CSP Loot : मोतिहारी में अपराधियों ने एक बार फिर से सीएसपी को निशाना बनाया है. बाइक सवार नकाबपोश सीएसपी संचालक पर पिस्टल तान दिया और घटना को अंजाम दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में लूट
मोतिहारी में लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 9:16 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी में लूटपाट मचाई है. बाइक से आए अपराधी सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घटी है.

मोतिहारी के सीएसपी में लूट : लूट के सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी चकिया और केसरिया थाना थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

जांच करने पहुंची पुलिस.
जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

''लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की है. दो की संख्या में अपराधी आए थे और लगभग ढ़ाई लाख रुपया लूट लिए जाने की बात बतायी जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया डीएसपी

कैसे हुई लूट की वारदात : मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया टोला निवासी मंजीत कुमार महम्मदपुर चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालित करता है. सोमवार को वह बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर लाया था और पहले से सीएसपी में लगभग 50 हजार रुपया था. वह सीएसपी में बैठकर सीएसपी का कुछ काम निपटा रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी केसरिया की तरफ से आए और सीएसपी में प्रवेश कर संचालक मंजीत पर हथियार तान दिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग ढाई लाख रुपया लूटकर खजूरिया की तरफ फरार हो गए.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी में लूटपाट मचाई है. बाइक से आए अपराधी सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घटी है.

मोतिहारी के सीएसपी में लूट : लूट के सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी चकिया और केसरिया थाना थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

जांच करने पहुंची पुलिस.
जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

''लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की है. दो की संख्या में अपराधी आए थे और लगभग ढ़ाई लाख रुपया लूट लिए जाने की बात बतायी जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया डीएसपी

कैसे हुई लूट की वारदात : मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया टोला निवासी मंजीत कुमार महम्मदपुर चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालित करता है. सोमवार को वह बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर लाया था और पहले से सीएसपी में लगभग 50 हजार रुपया था. वह सीएसपी में बैठकर सीएसपी का कुछ काम निपटा रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी केसरिया की तरफ से आए और सीएसपी में प्रवेश कर संचालक मंजीत पर हथियार तान दिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग ढाई लाख रुपया लूटकर खजूरिया की तरफ फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे

Motihari Crime: मोतिहारी में एसबीआई सीएसपी सेंटर में लाखों की लूट, फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

Motihari Crime : मोतिहारी के SBI CSP में लूट, हथियार दिखाकर कैश ले गए

Loot In Motihari : हथियारबंद अपराधियों ने CSP में घुसकर लूटे 2 लाख 70 हजार, हवाई फायरिंग करते हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.