पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से ही सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया.
लाखों के आभूषण लेकर फरार: मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित स्वर्ण दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के दुकानों के शटर गिर गये और वहां अफरा-तफरी मच गयी है.
हथियार के बट्ट से मारकर किया घायल: बताया जा रहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लाल ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में घुसकर लाखों का सोना-चांदी लूट लिया. दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उन्हें हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर दिया गया. इस हिंसा में अपराधी का सिर फट गया. वहीं, आसपास में लगे सीसीटी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद बहादुरपुर पुलिस घेराबंदी कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बेगूसराय में भी लूट: बता दें कि अपराधियों के मन में कानून का भय खत्म हो गया है. इसका एक और उदाहरण बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला. जब बलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने देर शाम दुकान बंद कर जा रहे एक ज्वेलरी दुकान के कर्मी से लूट की. इस घटना में अपराधियों ने स्टाफ से लगभग सात किलो चांदी और साढ़े चार किलो सोना की लूट को अंजाम दिया. विरोध करने पर कर्मी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- ज्वेलरी शॉप के कर्मी से लाखों के जेवरात की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने किया घायल