ETV Bharat / state

ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े लूटपाट, दुकानदार ने दो अपराधियों को मारी गोली - BEGUSARAI LOOT

बेगूसराय में बदमाशों ने लूटपाट की है. चार बदमाश हथियारों के साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे और 35 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.

बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट
बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 5:23 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 35 लाख के जेवरात की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हथियार के बल पर 4 बदमाशों ने लूटपाट की है. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पहले गार्ड को गोली मार दी है. वहीं फायरिंग में दुकानदार के पुत्र के बाल-बाल बच गया. इस दौरान दुकान के मालिक प्रमोद ने लाइसेंसी पिस्टल से दो बदमाशों को भी गोली मारकर घायल कर दिया.

बेगूसराय में लूटपाट: इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से लोग बहुत ही आक्रोशित थे और घायल दो अपराधियों को जाने नहीं दे रहे थे. पुलिस द्वारा जैसे तैसे दोनों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा. इस दौरान पुलिस को भीड़ से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

"चार की संख्या में अपराधी लूटपाट की नीयत से दुकान मे पहुंचे. दुकानदार ने अपनी सुरक्षा में लाइसेंसी पिस्टल से दो बदमाश को गोली मार है. जिसका पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है. इस घटना में अपराधियों के बुलेट से कोई घायल नहीं हुआ है. दुकान का शीशा आदि फूटने से गार्ड घायल हुआ है. जिसका इलाज कराया जा चुका है. पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है." - मनीष, एसपी

ग्राहक बनकर बदमाश घुसे दुकान में: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर स्थित ज्वेलर्स को बदमाशों ने निशाना बनाया है. अपराधी चार की संख्या में थे. जिसमें दो ग्राहक बनकर दुकान में घुसे जिसे उसके पुत्र द्वारा जेवरात दिखाया जा रहा था. तभी दो अन्य अपराधी हथियार से लैस होकर दुकान के ऊपरी तल्ले पर पहुंच गए. जहां पहले से दो अन्य अपराधी मौजूद थे. सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया. इस दौरान कर्मियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी.

"लुटेरों ने तीस से पैंतीस लाख के जेवरात की लूट की है. इस घटना में हथियार से लैस लुटेरों ने फायरिंग की है. जिसमें एक लोग घायल हो गए. घटना के जवाबी कार्रवाई में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो लुटेरों को गोली मार दी. जिससे दोनों लुटेरे घायल हो गये." -प्रमोद पोद्दार, दुकानदार

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 35 लाख के जेवरात की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हथियार के बल पर 4 बदमाशों ने लूटपाट की है. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पहले गार्ड को गोली मार दी है. वहीं फायरिंग में दुकानदार के पुत्र के बाल-बाल बच गया. इस दौरान दुकान के मालिक प्रमोद ने लाइसेंसी पिस्टल से दो बदमाशों को भी गोली मारकर घायल कर दिया.

बेगूसराय में लूटपाट: इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से लोग बहुत ही आक्रोशित थे और घायल दो अपराधियों को जाने नहीं दे रहे थे. पुलिस द्वारा जैसे तैसे दोनों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा. इस दौरान पुलिस को भीड़ से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

"चार की संख्या में अपराधी लूटपाट की नीयत से दुकान मे पहुंचे. दुकानदार ने अपनी सुरक्षा में लाइसेंसी पिस्टल से दो बदमाश को गोली मार है. जिसका पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है. इस घटना में अपराधियों के बुलेट से कोई घायल नहीं हुआ है. दुकान का शीशा आदि फूटने से गार्ड घायल हुआ है. जिसका इलाज कराया जा चुका है. पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है." - मनीष, एसपी

ग्राहक बनकर बदमाश घुसे दुकान में: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर स्थित ज्वेलर्स को बदमाशों ने निशाना बनाया है. अपराधी चार की संख्या में थे. जिसमें दो ग्राहक बनकर दुकान में घुसे जिसे उसके पुत्र द्वारा जेवरात दिखाया जा रहा था. तभी दो अन्य अपराधी हथियार से लैस होकर दुकान के ऊपरी तल्ले पर पहुंच गए. जहां पहले से दो अन्य अपराधी मौजूद थे. सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया. इस दौरान कर्मियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी.

"लुटेरों ने तीस से पैंतीस लाख के जेवरात की लूट की है. इस घटना में हथियार से लैस लुटेरों ने फायरिंग की है. जिसमें एक लोग घायल हो गए. घटना के जवाबी कार्रवाई में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो लुटेरों को गोली मार दी. जिससे दोनों लुटेरे घायल हो गये." -प्रमोद पोद्दार, दुकानदार

ये भी पढ़ें

बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai

ज्वेलरी शॉप के कर्मी से लाखों के जेवरात की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने किया घायल

बेगूसराय में लूट का खुलासा, पुलिस ने बरामद की पिकअप, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.