बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना इलाके में मंगलवार रात को ज्वेलर्स से पिस्टल की नोक पर 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में लक्ष्मीनारायण, नारायण, विवेक, आमिर बंगाली, राकेश, मनोज और दिनेश शामिल हैं.
खुन्नस निकालने के लिए वारदात : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि परिवादी इमरान और आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी की दुकानें आस पास हैं. दोनों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा रहती थी, जिसके चलते आपसी खुन्नस निकालने के लिए इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके तहत पहले रेकी की गई, बाद में चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फाटक के रास्ते में एक सूनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर छीनकर ले गए. घटना में तीन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाकी चार उस साजिश में उनके साथ रहे.
पढ़ें. बीकानेर में बदमाशों का आतंक, पहले की मारपीट और फिर लूट ले गए 25 लाख का गहना
कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने पकड़ा : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि वारदात के बाद तीन आरोपी स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे, लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए. डीएसटी टीम ने कुछ गाड़ियों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे. इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम रवाना की गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गजनी थाना क्षेत्र के मेघासर गांव चले गए थे और वहां सभी आरोपी आपस में मिले और लूट के माल का बंटवारा भी किया. आरोपियों की तलाश में जब पुलिस मेघाससर पहुंची तो एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा और उससे पूछताछ के बाद सभी आरोपियों की धरपकड़ की गई. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से दो आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. लक्ष्मीनारायण ने ही आरोपियों को अपनी स्कूटी दी थी और इसी स्कूटी पर सवार होकर आरोपी लूट करने के लिए आए थे.
यह था मामला : नयाशहर थाना इलाके में मंगलवार रात को प्रताप बस्ती निवासी ज्वेलर्स इमरान खान रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान से सोने-चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था. उस वक्त आरोपियों ने इमरान का पीछा करते हुए सुनसान जगह पर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानी और बैग छीन कर भाग गए. बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए-पुराने जेवर थे.