सिवान : बिहार के सिवान में एक बार फिर सीएसपी संचालक बदमाशों की लूट का शिकार बने हैं. मामला नवतन थाना क्षेत्र का है जहां मठिया मोड़ स्थित एक सीएसपी सेंटर संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक विकास तिवारी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने सेंटर पर ग्राहकों को पैसे देने का काम कर रहे थे. इसी बीच बाइक से 3 की संख्या में बदमाश आए और कनपटी पर पिस्टल सटाकर 1 लाख रुपए लूट लिए.
''हम रोज की तरह सीएसपी सेंटर पर काम कर रहे थे. एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश आए और फिल्मी स्टाइल में कनपटी पर पिस्टल सटाकर 1 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है.''- विकास तिवारी, सीएसपी संचालक
लूट के बाद हवाई फायरिंग से दहशत : लूट के बाद उनका कोई पीछा न करे इसके लिए उन्होंने हवाई फायरिंग भी की ताकि इलाके में दहशत फैल जाए. उनके वहां से फरार होते ही मठिया मोड़ पर भगदड़ की स्थिति हो गई. सीएसपी सेंटर पर शोरगुल होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : इधर. दिनदहाड़े हुई सीएसपी सेंटर पर लूट के मामले में नवतन थाना प्रभारी उमेश पासवान का कहना है कि ''सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अज्ञात अपराधियों द्वारा इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कार्यवाही चल रही है.''
ये भी पढ़ें-
- सीतामढ़ी में पुजारी की चाकू गोदकर हत्या, अपराधियों ने अष्टधातु की मूर्तियों के लिए खेला खूनी खेल - MURDER AND LOOT IN SITAMARHI
- 'अपराधियों का सुराग देने पर मिलेंगे 3 लाख रुपये', तनिष्क ज्वेलर्स में लूट के बाद पूर्णिया पुलिस का बड़ा एलान - LOOT IN TANISHQ SHOWROOM
- पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें Video - Purnea Loot