श्रीगंगानगर. कांग्रेस ने गुरुवार को श्रीगंगानगर से लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विशेष रूप से गंगानगर पहुंचे. तीनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाने साधे.
इसलिए श्रीगंगानगर से शुरुआत: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि श्रीगंगानगर के आगे श्री लगा है. इसलिए इस अभियान की शुरुआत श्रीगंगानगर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि गंगानगर के लोग जिस कार्य के पीछे पड़ जाते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की जनता ने करणपुर विधानसभा सीट पर मंत्री का मोरिया बुला दिया और कांग्रेस पार्टी को जोरदार जीत दिलवाई. ऐसे में लोकसभा चुनाव की शुरुआत भी गंगानगर से ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठी बातें करके ही सत्ता में आना जानती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति करती है और वोट बटोरती है. जनता को महंगाई से कैसे निजात दिलाए, यह इनका मुद्दा नहीं है.
टीकाराम जूली ने भी भाजपा पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 2 महीने की सरकार में राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी की असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना बनाने वाली भाजपा के 100 दिन पूरे भी होने वाले हैं, लेकिन कोई कार्य शुरू नहीं किया गया बल्कि राजस्थान की पहले की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं की अहमियत रखने वाली पार्टी होती है विजयी: कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं की अहमियत होती है, वह पार्टी हमेशा जीत जाती है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस के विधायक जीते हैं. इनमें से 50000-50000 वोट से अधिक जीत दर्ज की गई है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है और वह जनता से तोहफे के रूप में श्रीगंगानगर सांसद की सीट मांगते हैं.