कानपुर: जैसै-जैसे चौथे चरण के चुनाव की वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा समेत अन्य दलों के दिग्गज चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं. भाजपा ने जहां कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की कई सीटों पर दिग्गजों को उतारने का प्लान बना लिया है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व सीएम मायावती का मुख्य रूप से फोकस कानपुर और कानपुर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट पर है.
सोमवार को भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया, कि 8 मई को कन्नौज की तिर्वा विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. इसी तरह आठ मई को ही सीएम योगी अकबरपुर लोकसभा की घाटमपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी तरह ठीक अगले दिन सीेएम योगी 9 मई को कन्नौज लोकसभा की रसूलाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो, वहीं इसी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां पहले फतेहपुर लोकसभा की बिंदकी विधानसभा में जनसभा करेंगे, तो उसी से थोड़ा आगे बढ़ते हुए नड्डा नौ मई को ही बांदा लोकसभा की मानिकपुर विधानसभा में लोगों को भाजपा के प्रति रिझाने की कोशिश करेंगे.
10 मई को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर आएंगे. वह छावनी विधानसभा सीट पर कानपुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. फिर, 11 मई को सीएम योगी कानपुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में होने वाली जनसभा को संबोधित कर वापस लखनऊ लौट जाएंगे.
रमईपुर में सात को पूर्व सीएम अखिलेश तो 10 मई को आएंगी मायावती: कानपुर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट की घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम अखिलेश यादव जहां मंगलवार को जनसभा करेंगे, वहीं पूर्व सीएम मायावती भी 10 मई को रमईपुर में ही आकर कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत दिखाएंगी.