ETV Bharat / state

रायबरेली में कल एक दिवसीय दौरे पर आएंगे राहुल और प्रियंका गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित - Loksabha Election Result 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election Result 2024) के परिणामों से कांग्रसियों में जबरदस्त उत्साह है. इसी क्रम में जनता को धन्यवाद करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नवनिर्वाचित सांसद किशोर लाल शर्मा के साथ 11 जून को रायबरेली में जनसभा करेंगे.

RAHUL GANDHI PRIYANKA GANDHI
RAHUL GANDHI PRIYANKA GANDHI (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 1:50 PM IST

अमेठी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 11 जून को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी माैजूद रहेंगी. राहुल और प्रियंका गांधी इलेक्शन के बाद पहली बार रायबरेली आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी संयुक्त जन सभा कर जनता को धन्यवाद देंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.




लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी एवं रायबरेली सीट पर जीत से कांग्रेसियों के साथ ही राहुल एवं प्रियंका गांधी काफी उत्साहित हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा प्लान की गई है. राहुल और प्रियंका गांधी 11 जून को रायबरेली पहुंचेंगे. इसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका विपक्षी पार्टियों खास कर बीजेपी को यह संदेश देना चाहती हैं कि अमेठी और रायबरेली उनके पारंपरिक सीट है. लिहाजा यह सीट गांधी परिवार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा. जहां राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद अमेठी से दूरी बना लिए थे. वहीं इस बार चुनाव परिणाम आते ही गांधी परिवार का रुख अमेठी की तरफ दिखाई पड़ रहा है.



अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की ओर से जारी प्रेसनोट के अनुसार 11 जून को हिमाचल पुरवा मजरा जमालपुर रामपुर निकट फुरसतगंज में अपराह्न 3 बजे होने वाली कार्यकर्ता आभार समारोह का स्थल अब परिवर्तित हो गया है. अब यह समारोह 11 जून को अपराह्न 3 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस रायबरेली में संपन्न होगा. जनसभा को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी व अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा भी संबोधित करेंगे.

अमेठी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 11 जून को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी माैजूद रहेंगी. राहुल और प्रियंका गांधी इलेक्शन के बाद पहली बार रायबरेली आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी संयुक्त जन सभा कर जनता को धन्यवाद देंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.




लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी एवं रायबरेली सीट पर जीत से कांग्रेसियों के साथ ही राहुल एवं प्रियंका गांधी काफी उत्साहित हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा प्लान की गई है. राहुल और प्रियंका गांधी 11 जून को रायबरेली पहुंचेंगे. इसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका विपक्षी पार्टियों खास कर बीजेपी को यह संदेश देना चाहती हैं कि अमेठी और रायबरेली उनके पारंपरिक सीट है. लिहाजा यह सीट गांधी परिवार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा. जहां राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद अमेठी से दूरी बना लिए थे. वहीं इस बार चुनाव परिणाम आते ही गांधी परिवार का रुख अमेठी की तरफ दिखाई पड़ रहा है.



अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की ओर से जारी प्रेसनोट के अनुसार 11 जून को हिमाचल पुरवा मजरा जमालपुर रामपुर निकट फुरसतगंज में अपराह्न 3 बजे होने वाली कार्यकर्ता आभार समारोह का स्थल अब परिवर्तित हो गया है. अब यह समारोह 11 जून को अपराह्न 3 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस रायबरेली में संपन्न होगा. जनसभा को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी व अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी छोड़ेंगे वायनाड सीट, रायबरेली से रहेंगे सांसद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक बनी सहमति - Rahul Gandhi Wayanad or Raebareli Seat

यह भी पढ़ें : अमेठी: स्मृति ईरानी का जल्द होगा अमेठी में आशियाना

Last Updated : Jun 10, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.