ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से की मुलाकात, सामने आई ये वजह - Loksabha Election Result 2024 - LOKSABHA ELECTION RESULT 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election Result 2024) में एनडीए की जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की.

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात.
दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 1:50 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की और उन्हें मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही भाजपा के चाणक्य व नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 2 में केंद्रीय गृहमंत्री रहे व इस बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले अमित शाह से भी मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान योगी मंत्रिमंडल में लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे जितिन प्रसाद के केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के बंटवारे वह तमाम अन्य विषयों पर चर्चा की है. आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग किसी को देने या फिर मुख्यमंत्री स्वयं पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट अपने पास रखने को लेकर फैसला करेंगे. इसके अलावा राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. उनके स्थान पर भी उनका विभाग किसी और को सौंपने की प्रक्रिया होगी. अनूप वाल्मीकि के पास योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री की जिम्मेदारी थी. वह हाथरस लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की और उन्हें मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही भाजपा के चाणक्य व नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 2 में केंद्रीय गृहमंत्री रहे व इस बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले अमित शाह से भी मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान योगी मंत्रिमंडल में लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे जितिन प्रसाद के केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के बंटवारे वह तमाम अन्य विषयों पर चर्चा की है. आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग किसी को देने या फिर मुख्यमंत्री स्वयं पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट अपने पास रखने को लेकर फैसला करेंगे. इसके अलावा राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. उनके स्थान पर भी उनका विभाग किसी और को सौंपने की प्रक्रिया होगी. अनूप वाल्मीकि के पास योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री की जिम्मेदारी थी. वह हाथरस लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में हार के बाद सीएम योगी हुए सख्त; बोले- मंत्री AC कमरों में न बैठें, फील्ड में उतरें, जनता से मिलें - CM YOGI STRICT Orders

यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेगी फॉरेंसिक लैब, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मिलेगी सुविधा: सीएम योगी - CM Yogi on Forensic labs

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.