जगदलपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसे देखते हुए बस्तर संसदीय सीट पर 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान कराने के उद्देश्य से शनिवार को बस्तर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले, जिला प्रशासन की टीम, स्कूली छात्र-छात्राएं और बादल अकादमी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इसमें नुक्कड़ नाटक की टीम, आदिवासी नृतक दल और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया. ये रैली शहर के शहीद पार्क से निकाली गई और एसबीआई चौक होते हुए हाता ग्राउंड पहुंची. यहां ये रैली मानव श्रृंखला बनाकर खत्म हुई. इसके बाद मतदान जागरूकता फैलाने के लिए तीन रंगों का गुब्बारा भी आसमान में छोड़ा गया.
80 फीसदी वोटिंग की अपील: इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि, "ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के समय त्यौहार का माहौल रहता है. सभी से अपील करते हैं कि मतदान का संदेश सभी घर-घर और गांव गांव तक पहुंचाए. बस्तर संभाग में कई सालों का रिकार्ड तोड़कर विधानसभा निर्वाचन में पूरे संभाग में 78 प्रतिशत मतदान करके नया कीर्तिमान रचा है. इस लोकसभा में 80 प्रतिशत मतदान करने की मैं अपील करती हूं."
लोगों को दिलाई महाशपथ: इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि, "इस अवसर पर मतदान जागरूकता रथ को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही दिव्यांगजनों को पुष्प देकर हौसला अफजाई की. इसके अलावा सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई. सभी ग्राम पंचायत और हाट बाजारों में स्वीप कार्यक्रम कराने की हमने जानकारी दी. प्रत्येक समाज, समाज के मतदाताओं को घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बस्तर जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.