हाथरस: लोकसभा चुनाव 2024 में उनको वोट बिल्कुल न देना, जिनको रामलला से प्रेम नहीं है. विपक्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया तो उनको राम भक्तों के वोट लेने का क्या अधिकार है. यह बातें हाथरस के गांव लाड़पुर में चल रही श्री राम कथा में कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहीं.
जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा कस्बा लाड़पुर में 1384वीं श्रीराम कथा की जा रही है. अपनी कथा के दौरान वह काफी रोचक प्रसंग सुनाते हैं. वहां मौजूद लोग उन्हें बड़े भक्ति भाव व ध्यान से सुनते हैं. कथा के सातवें दिन बुधवार को रामभद्राचार्य ने कहा कि पूरा वातावरण राममय होता जा रहा है. इस बार रामलाल के आने पर सारा भारत वर्ष का वातावरण राममय हो गया है. अब 2024 का चुनाव आ रहा है. आप लोग प्रतिज्ञा करें कि जिनको राम, सीता प्रिय नहीं हैं, उनको वोट नहीं करना है. उन्होंने कहा कि रामलाल के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विपक्ष गया ही नहीं. उन्होंने सवाल किया कि जब तुम (विपक्ष) राम के दर्शन करने नहीं आए तो तुमको वोट लेने का क्या अधिकार है?
बता दें कि उन्होंने अपनी इसी कथा के दौरान कहा था कि ब्रजभूमि को एक बार क्रांतिमय बनाना होगा. बिना क्रांति के कृष्णभूमि हमें नहीं मिलेगी. हमने अयोध्या में राम मंदिर बना लिया है. भगवान राम ने अपने अपमान का बदला ले लिया है. अब कृष्ण भगवान को भी अपने अपमान का बदला लेना चाहिए. अब मुरली से काम नहीं चलेगा, अब तो सुदर्शन चक्र उठाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में फेरबदल के बाद यूपी में जातीय सियासी समीकरण फिट करने में जुटे अखिलेश, कुर्मी वोटबैंक पर नजर
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी