ETV Bharat / state

दूसरे चरण में मेरठ से भाजपा 'राम' के सहारे, मथुरा में हेमा मालिनी की क्या लगेगी हैट्रिक, पढ़ें पूरी डिटेल - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण के लिए आज से आठ सीटों पर नामाकंन शुरू होने जा रहे हैं. इन सीटों पर हेमालिनी से लेकर अरुण गोविल जैसे बड़े नाम भी पर्चे दाखिल करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

loksabha election 2024
loksabha election 2024
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:22 PM IST

मेरठः Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 8 जिलों में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग पहले ही नामांकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है. आज जिन सीटों पर नामांकन शुरू होने उनमें अरुण गोविल, हेमालिनी जैसे बड़े नाम भी मैदान में उतरने जा रहे हैं. आईए जानते हैं यूपी की किन सीटों पर दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और पार्टियों ने वहां से किस-किस नेता को उतारा है.

loksabha election 2024
अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ सीट से बीजेपी के टिकट पर उतरेंगे.

मेरठ लोकसभा सीट

भाजपा- अरुण गोविल

सपा- भानु प्रताप सिंह

बसपा- देवव्रत त्यागी

रावण की ससुराल में भाजपा ने राम को उतारा: जाट लैंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट मेरठ मानी जाती है. भाजपा यहां लगातार तीन बार से जीतती आ रही है. भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से हैट्रिक लगा चुके हैं. लेकिन, भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर टीवी के 'राम' अरुण गोविल को उतारा है. जबकि सपा ने भानु प्रताप सिंह और बसपा ने देवव्रत त्यागी को टिकट दिया है.

रामपुर-मुरादाबाद की तरह मेरठ सपा में भी फूट: रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट की तरह ही मेरठ में भी सपा उम्मीदवार को लेकर पेंच फंसा है. सपा ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप को टिकट तो दे दिया है लेकिन, यहां से उम्मीदवार बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. लखनऊ में सपा के वरिष्ठ नेता और सीट के दावेदार डेरा डाले हुए हैं.

पीएम मोदी मेरठ में 31 को करेंगे बड़ी चुनावी रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन, हर चुनाव की तरह इस बार भी उनके प्रचार की शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. मेरठ में पीएम मोदी 31 मार्च को बड़ी चुनावी रैली करेंगे. इसके जरिए मोदी पश्चिम यूपी की 27 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे.

गाजियाबाद लोकसभा सीट

भाजपा- अतुल गर्ग

सपा/कांग्रेस- डॉली शर्मा (कांग्रेस)

बसपा- ?

हमेशा रहा भाजपा का कब्जा, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी रिकॉर्ड: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर ये चौथा लोकसभा चुनाव होगा. सीट 2008 में अस्तित्व में आई. पहले गाजियाबाद हापुड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता था. जब से सीट बनी है तब से इस पर भाजपा का कब्जा रहा है. पहले चुनाव 2009 में राजनाथ सिंह जीते थे. उसके बाद 2014 और 2019 में जनरल वीके सिंह ने यहां से भाजपा को जीत दिलाई थी. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार डॉली शर्मा पर भरोसा जताया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में है. बसपा ने अभी अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.

बागपत लोकसभा सीट

भाजपा- राजकुमार सांगवान (RLD)

सपा/कांग्रेस- मनोज चौधरी

बसपा- प्रवीण बैंसल

चौधरी परिवार के गढ़ में हमेशा जीता जाट प्रत्याशी: चौधरी चरण सिंह का गढ़ कही जाने वाली बागपत सीट पर हमेशा जाटों का ही दबदबा रहा है. अब तक इस सीट पर 14 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 13 बार जाट बिरादरी का सदस्य ही जीतकर संसद भवन पहुंचा है. वर्तमान में भाजपा के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. लेकिन, इस बार भाजपा का रालोद से गठबंधन है. भाजपा ने बागपत सीट रालोद को दी है. रालोद ने राजकुमार सांगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बंसल को मैदान में उतारा है.

बुलंदशहर लोकसभा सीट

भाजपा- डॉ भोला सिंह

सपा/कांग्रेस- शिवराम वाल्‍मीकि (कांग्रेस)

बसपा- गिरीश चंद्र जाटव

क्या भाजपा फिर से दर्ज कर पाएगी जीत: भाजपा ने अपने सांसद भोला सिंह पर ही भरोसा जताया है. बुलंदशहर सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी जीत दर्ज कर चुके हैं. 2019 में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी को हराया था. सपा-कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस ने यहां से शिवराम वाल्मीकि को उतारा है. जबकि, बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को टिकट दिया है.

अलीगढ़ लोकसभा सीट

भाजपा- सतीश गौतम

सपा/कांग्रेस- बिजेंद्र सिंह

बसपा- ?

भाजपा के सतीश गौतम जीत की हैट्रिक लगाने की कर रही तैयारी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और शिक्षा के केंद्र के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर अलीगढ़ को मुस्लिम बहुल माना जाता है. लेकिन, इस सीट से कभी किसी मुस्लिम ने लोकसभा चुनाव नहीं जीता है. भाजपा के सतीश गौतम यहां से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं और इस बार फिर से मैदान में हैं. वहीं सपा ने अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बसपा अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है.

अमरोहा लोकसभा सीट

भाजपा- कंवर सिंह तंवर

सपा/कांग्रेस- दानिश अली (कांग्रेस)

बसपा- मुजाहिद हुसैन

बसपा सांसद दानिश अली की कांग्रेस संग क्या लगेगी नैय्या पार: शायर जॉन एलिया और बॉलिवुड के डायरेक्टर-लेखक कमाल अमरोही के नाम से पहचान रखने वाली अमरोहा लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में बसपा के दानिश अली ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, अब दानिश बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस बार दानिश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगे. जबकि, भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है. तंवर 2014 में यहां से सांसद रहे थे. वहीं बसपा ने मुजाहिद हुसैन पर दांव खेला है.

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट

भाजपा- महेश शर्मा

सपा/कांग्रेस- महेंद्र नागर

बसपा- राजेंद्र सिंह सोलंकी

सपा ने पहले महेंद्र नागर का टिकट काटा, फिर बाद में मैदान में उतारा: पौराणिक रूप से गौतम बुद्ध नगर जिले का खास महत्व रहा है. जिले के दनकौर क्षेत्र में गुरु द्रोणाचार्य और बिसरख में रावण के पिता विश्वेश्रवा ऋषि का प्राचीन मंदिर स्थित है. उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर जिला कहे जाने वाला गौतम बुद्ध नगर भी राजनीतिक रूप से बेहद खास माना जाता है. भाजपा के महेश शर्मा यहां से हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. वहीं सपा ने पहले यहां से महेंद्र नागर को टिकट दिया. लेकिन, बाद में राहुल अवाना को मैदान में उतार दिया था. हालांकि गुरुवार को एक बार फिर सपा ने यहां टिकट का बदलाव किया और फिर से महेंद्र नागर को ही टिकट दे दिया. बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी पर दांव खेला है.

loksabha election 2024
हेमा मालिनी मथुरा से दाखिल करेंगी पर्चा.

मथुरा लोकसभा सीट

भाजपा- हेमा मालिनी

सपा/कांग्रेस- ?

बसपा- कमलकांत उपमन्यु

क्या अभिनेत्री हेमा मालिनी की लगेगी हैट्रिक: कान्हा की नगरी मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी लगातार दो बार से भाजपा की सांसद चुनी जा रही हैं. भाजपा ने उन्हें इस बार भी उम्मीदवार बनाया है. जबकि, बसपा ने कमलकांत उपमन्यु को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में है. लेकिन, अभी तक कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस

मेरठः Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 8 जिलों में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग पहले ही नामांकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है. आज जिन सीटों पर नामांकन शुरू होने उनमें अरुण गोविल, हेमालिनी जैसे बड़े नाम भी मैदान में उतरने जा रहे हैं. आईए जानते हैं यूपी की किन सीटों पर दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और पार्टियों ने वहां से किस-किस नेता को उतारा है.

loksabha election 2024
अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ सीट से बीजेपी के टिकट पर उतरेंगे.

मेरठ लोकसभा सीट

भाजपा- अरुण गोविल

सपा- भानु प्रताप सिंह

बसपा- देवव्रत त्यागी

रावण की ससुराल में भाजपा ने राम को उतारा: जाट लैंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट मेरठ मानी जाती है. भाजपा यहां लगातार तीन बार से जीतती आ रही है. भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से हैट्रिक लगा चुके हैं. लेकिन, भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर टीवी के 'राम' अरुण गोविल को उतारा है. जबकि सपा ने भानु प्रताप सिंह और बसपा ने देवव्रत त्यागी को टिकट दिया है.

रामपुर-मुरादाबाद की तरह मेरठ सपा में भी फूट: रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट की तरह ही मेरठ में भी सपा उम्मीदवार को लेकर पेंच फंसा है. सपा ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप को टिकट तो दे दिया है लेकिन, यहां से उम्मीदवार बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. लखनऊ में सपा के वरिष्ठ नेता और सीट के दावेदार डेरा डाले हुए हैं.

पीएम मोदी मेरठ में 31 को करेंगे बड़ी चुनावी रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन, हर चुनाव की तरह इस बार भी उनके प्रचार की शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. मेरठ में पीएम मोदी 31 मार्च को बड़ी चुनावी रैली करेंगे. इसके जरिए मोदी पश्चिम यूपी की 27 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे.

गाजियाबाद लोकसभा सीट

भाजपा- अतुल गर्ग

सपा/कांग्रेस- डॉली शर्मा (कांग्रेस)

बसपा- ?

हमेशा रहा भाजपा का कब्जा, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी रिकॉर्ड: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर ये चौथा लोकसभा चुनाव होगा. सीट 2008 में अस्तित्व में आई. पहले गाजियाबाद हापुड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता था. जब से सीट बनी है तब से इस पर भाजपा का कब्जा रहा है. पहले चुनाव 2009 में राजनाथ सिंह जीते थे. उसके बाद 2014 और 2019 में जनरल वीके सिंह ने यहां से भाजपा को जीत दिलाई थी. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार डॉली शर्मा पर भरोसा जताया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में है. बसपा ने अभी अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.

बागपत लोकसभा सीट

भाजपा- राजकुमार सांगवान (RLD)

सपा/कांग्रेस- मनोज चौधरी

बसपा- प्रवीण बैंसल

चौधरी परिवार के गढ़ में हमेशा जीता जाट प्रत्याशी: चौधरी चरण सिंह का गढ़ कही जाने वाली बागपत सीट पर हमेशा जाटों का ही दबदबा रहा है. अब तक इस सीट पर 14 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 13 बार जाट बिरादरी का सदस्य ही जीतकर संसद भवन पहुंचा है. वर्तमान में भाजपा के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. लेकिन, इस बार भाजपा का रालोद से गठबंधन है. भाजपा ने बागपत सीट रालोद को दी है. रालोद ने राजकुमार सांगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बंसल को मैदान में उतारा है.

बुलंदशहर लोकसभा सीट

भाजपा- डॉ भोला सिंह

सपा/कांग्रेस- शिवराम वाल्‍मीकि (कांग्रेस)

बसपा- गिरीश चंद्र जाटव

क्या भाजपा फिर से दर्ज कर पाएगी जीत: भाजपा ने अपने सांसद भोला सिंह पर ही भरोसा जताया है. बुलंदशहर सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी जीत दर्ज कर चुके हैं. 2019 में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी को हराया था. सपा-कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस ने यहां से शिवराम वाल्मीकि को उतारा है. जबकि, बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को टिकट दिया है.

अलीगढ़ लोकसभा सीट

भाजपा- सतीश गौतम

सपा/कांग्रेस- बिजेंद्र सिंह

बसपा- ?

भाजपा के सतीश गौतम जीत की हैट्रिक लगाने की कर रही तैयारी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और शिक्षा के केंद्र के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर अलीगढ़ को मुस्लिम बहुल माना जाता है. लेकिन, इस सीट से कभी किसी मुस्लिम ने लोकसभा चुनाव नहीं जीता है. भाजपा के सतीश गौतम यहां से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं और इस बार फिर से मैदान में हैं. वहीं सपा ने अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बसपा अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है.

अमरोहा लोकसभा सीट

भाजपा- कंवर सिंह तंवर

सपा/कांग्रेस- दानिश अली (कांग्रेस)

बसपा- मुजाहिद हुसैन

बसपा सांसद दानिश अली की कांग्रेस संग क्या लगेगी नैय्या पार: शायर जॉन एलिया और बॉलिवुड के डायरेक्टर-लेखक कमाल अमरोही के नाम से पहचान रखने वाली अमरोहा लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में बसपा के दानिश अली ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, अब दानिश बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस बार दानिश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगे. जबकि, भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है. तंवर 2014 में यहां से सांसद रहे थे. वहीं बसपा ने मुजाहिद हुसैन पर दांव खेला है.

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट

भाजपा- महेश शर्मा

सपा/कांग्रेस- महेंद्र नागर

बसपा- राजेंद्र सिंह सोलंकी

सपा ने पहले महेंद्र नागर का टिकट काटा, फिर बाद में मैदान में उतारा: पौराणिक रूप से गौतम बुद्ध नगर जिले का खास महत्व रहा है. जिले के दनकौर क्षेत्र में गुरु द्रोणाचार्य और बिसरख में रावण के पिता विश्वेश्रवा ऋषि का प्राचीन मंदिर स्थित है. उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर जिला कहे जाने वाला गौतम बुद्ध नगर भी राजनीतिक रूप से बेहद खास माना जाता है. भाजपा के महेश शर्मा यहां से हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. वहीं सपा ने पहले यहां से महेंद्र नागर को टिकट दिया. लेकिन, बाद में राहुल अवाना को मैदान में उतार दिया था. हालांकि गुरुवार को एक बार फिर सपा ने यहां टिकट का बदलाव किया और फिर से महेंद्र नागर को ही टिकट दे दिया. बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी पर दांव खेला है.

loksabha election 2024
हेमा मालिनी मथुरा से दाखिल करेंगी पर्चा.

मथुरा लोकसभा सीट

भाजपा- हेमा मालिनी

सपा/कांग्रेस- ?

बसपा- कमलकांत उपमन्यु

क्या अभिनेत्री हेमा मालिनी की लगेगी हैट्रिक: कान्हा की नगरी मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी लगातार दो बार से भाजपा की सांसद चुनी जा रही हैं. भाजपा ने उन्हें इस बार भी उम्मीदवार बनाया है. जबकि, बसपा ने कमलकांत उपमन्यु को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में है. लेकिन, अभी तक कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.