धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा शनिवार को करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के बसई नवाब होगी. राजाखेड़ा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा कार्यकर्ताओं के साथ लिया.
विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभा स्थल का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. गर्मी का सीजन शुरू होने की वजह से कार्यकर्ताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में बसेड़ी विधायक संजय जाटव भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें: 'देश में लोकतंत्र और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव' : राहुल गांधी की रैली में बोले गहलोत
कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह पर रहेगी नजर: लोकसभा चुनाव में देश भर में नेताओं की दल बदलने का दौर लगातार चल रहा है. इसका असर धौलपुर की सियासत में भी देखा जा रहा है. धौलपुर से कांग्रेसी विधायक शोभारानी कुशवाहा के विधायक प्रतिनिधि एवं देवर उपेंद्र कुशवाहा एवं चाचा ससुर कन्हैया लाल कुशवाहा ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा है. हालांकि, शोभारानी कुशवाहा ने भाजपा ज्वाइन नहीं की है, लेकिन जिले की सियासत में चर्चाएं हैं कि शोभारानी लोकसभा चुनाव में खामोश रहेंगी एवं उनके परिजन खुलकर भाजपा के साथ काम करेंगे. अब देखना यह होगा कि शनिवार को बसई नवाब कस्बे में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा में वे आती हैं या नहीं.