राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार 7 चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव होने हैं. वहीं, 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि अब कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चार नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही 4 के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. अब कुल 15 उम्मीदवार राजनांदगांव के चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
15 उम्मीदवार चुनावी रण में: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. राजनांदगांव सीट से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. जिसमें 4 चार उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए.वहीं, चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में अब इस सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
नाम निर्देशन पत्र दाखिल के बाद स्कूटनी में चार नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य नहीं पाए गए थे. इस कारण उनके फॉर्म निरस्त किए गए हैं. वहीं, नाम वापसी तिथि पर तय समय तक चार नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया.अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. - खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनांदगांव
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में एक है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे के बीच है. इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.