ETV Bharat / state

राजनांदगांव के रण में 15 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, वोट कटवा नेताजी बिगाड़ेंगे खेल - Rajnandgaon Lok Sabha seat - RAJNANDGAON LOK SABHA SEAT

राजनांदगांव के चुनावी रण में कुल 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे और पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है.

Rajnandgaon Lok Sabha seat
राजनांदगांव लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:19 PM IST

राजनांदगांव के रण में 15 उम्मीदवार

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार 7 चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव होने हैं. वहीं, 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि अब कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चार नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही 4 के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. अब कुल 15 उम्मीदवार राजनांदगांव के चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

15 उम्मीदवार चुनावी रण में: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. राजनांदगांव सीट से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. जिसमें 4 चार उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए.वहीं, चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में अब इस सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

नाम निर्देशन पत्र दाखिल के बाद स्कूटनी में चार नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य नहीं पाए गए थे. इस कारण उनके फॉर्म निरस्त किए गए हैं. वहीं, नाम वापसी तिथि पर तय समय तक चार नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया.अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. - खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनांदगांव

बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में एक है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे के बीच है. इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बस्तर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा गरीबी हटने तक चैन से नहीं बैठूंगा, देश में लूट व्यवस्था हुई बंद - Lok Sabha Election 2024
नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी हितों की रक्षा में विफल, विकास के नाम पर हसदेव का किया सर्वनाश: जयराम रमेश - LOK SABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांकेर में नक्सली घटना, जवानों ने IED किया डिफ्यूज - PM Modi Bastar Visit

राजनांदगांव के रण में 15 उम्मीदवार

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार 7 चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव होने हैं. वहीं, 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि अब कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चार नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही 4 के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. अब कुल 15 उम्मीदवार राजनांदगांव के चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

15 उम्मीदवार चुनावी रण में: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. राजनांदगांव सीट से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. जिसमें 4 चार उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए.वहीं, चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में अब इस सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

नाम निर्देशन पत्र दाखिल के बाद स्कूटनी में चार नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य नहीं पाए गए थे. इस कारण उनके फॉर्म निरस्त किए गए हैं. वहीं, नाम वापसी तिथि पर तय समय तक चार नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया.अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. - खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनांदगांव

बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में एक है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे के बीच है. इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बस्तर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा गरीबी हटने तक चैन से नहीं बैठूंगा, देश में लूट व्यवस्था हुई बंद - Lok Sabha Election 2024
नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी हितों की रक्षा में विफल, विकास के नाम पर हसदेव का किया सर्वनाश: जयराम रमेश - LOK SABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांकेर में नक्सली घटना, जवानों ने IED किया डिफ्यूज - PM Modi Bastar Visit
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.