अयोध्या: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के गठबंधन पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. अयोध्या पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस पहले भी गठबंधन कर चुके हैं. सपा और बसपा भी गठबंधन कर चुके हैं. कोई ऐसा दल नहीं है, जिसने मोदी के खिलाफ गठबंधन न किया हो. लेकिन, मोदी की लहर को कोई रोक नहीं पाया. इस बार तो मोदी जी की सुनामी है. इस सुनामी में सब बह जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी.
मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं अपना सीट छोड़कर केरल भाग गए थे. इस बार उनकी माताजी राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बन गई है. एक सीट लोकसभा की थी, वह भी छोड़ दी. जो नेता खुद मैदान छोड़कर भाग रहे हों, वह अपने समर्थकों को कैसे जीत पाएगा. मोदी जी और योगी जी की यूपी में डबल इंजन की सरकार है. उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी. होली के त्योहार को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके लिए स्पेशल बस चलाई जाएगी. होली के चार दिन पहले व होली के चार दिन बाद तक स्पेशल बसें चलती रहेंगी.
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि सरकार अयोध्या में ई-बस चलाने के बाद अब डबल डेकर बस भी चलाने जा रही है. अयोध्या में इलेक्ट्रिक बसें जो अब तक केवल शहर में चल रही थीं, अब उनका दायरा बढ़ाया जाएगा. अयोध्या से गोरखपुर, अयोध्या से लखनऊ, अयोध्या से काशी और अयोध्या से प्रयागराज को भी जोड़ा जाएगा. इन सभी रूटों पर ई-बसों को चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल की 10 सीटें साध गए मोदी: युवाओं की बात, दलित-पिछड़ों को मैसेज और किसानों के रोजगार से चुनावी मिशन
यह भी पढ़ें: मायावती का विपक्षी दलों पर हमला, कहा-वोट के लिए संत रविदास की प्रतिमा पर नेता टेक रहे माथा