ETV Bharat / state

बस्तर लोकसभा सीट पर सीपीआई और बसपा के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन - NOMINATION FOR BASTAR SEAT - NOMINATION FOR BASTAR SEAT

बस्तर लोकसभा सीट पर सीपीआई और बसपा के उम्मीदवार ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों उम्मीदवारों ने जीत का दावा किया है.

CPI and BSP candidates filed nomination
सीपीआई और बसपा के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 9:57 PM IST

बस्तर लोकसभा सीट के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

बस्तर: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच बस्तर लोकसभा सीट पर सीपीआई और बसपा के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. इन दोनों ने आज ही नामांकन फॉर्म खरीदा था और आज ही दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल पहले चरण में मतदान होना है. सीपीआई के फूलसिंह कचलाम और बीएसपी के आयतु राम मंडावी ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए हैं.

बीजेपी और कांग्रेस को घेरा : नामांकन दाखिल करने आए बीएसपी के उम्मीदवार आयतुराम मंडावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. आयतुराम मंडावी ने कहा कि, "वोट लेने के बाद दोनों ही पार्टियां सरकार बना लेती हैं, लेकिन आदिवासियों के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियां मुड़ कर नहीं देखती. हमारी पार्टी संविधान को बचाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसलिए मायावती ने विश्वास करके मुझे बस्तर के संसदीय सीट का उम्मीदवार बनाया है." वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार फूलसिंह कचलाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मैं स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के पास जाऊंगा. जीत के बाद जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए मैं काम करूंगा. 5वीं अनुसूची और पेसा कानून को लागू करूंगा.

बता दें कि पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुई है. हर सियासी दल एक दूसरे को मात देने के प्रयास में है. इस बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर में भी चुनावी माहौल है. उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि बस्तर की जनता किस सियासी दल पर भरोसा जताती है.

बस्तर में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, सीएम ने जगदलपुर में कहा कांग्रेस है डूबती नैया - Bastar Lok Sabha Seat
लोकसभा चुनाव 2024: बसपा ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की - BSP Releases Candidates First List
बस्तर में 4 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फॉर्म, 27 मार्च को नॉमिनेशन अंतिम तिथि - Candidates Nomination In Bastar

बस्तर लोकसभा सीट के उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

बस्तर: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच बस्तर लोकसभा सीट पर सीपीआई और बसपा के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. इन दोनों ने आज ही नामांकन फॉर्म खरीदा था और आज ही दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल पहले चरण में मतदान होना है. सीपीआई के फूलसिंह कचलाम और बीएसपी के आयतु राम मंडावी ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए हैं.

बीजेपी और कांग्रेस को घेरा : नामांकन दाखिल करने आए बीएसपी के उम्मीदवार आयतुराम मंडावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. आयतुराम मंडावी ने कहा कि, "वोट लेने के बाद दोनों ही पार्टियां सरकार बना लेती हैं, लेकिन आदिवासियों के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियां मुड़ कर नहीं देखती. हमारी पार्टी संविधान को बचाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसलिए मायावती ने विश्वास करके मुझे बस्तर के संसदीय सीट का उम्मीदवार बनाया है." वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार फूलसिंह कचलाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मैं स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के पास जाऊंगा. जीत के बाद जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए मैं काम करूंगा. 5वीं अनुसूची और पेसा कानून को लागू करूंगा.

बता दें कि पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुई है. हर सियासी दल एक दूसरे को मात देने के प्रयास में है. इस बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर में भी चुनावी माहौल है. उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि बस्तर की जनता किस सियासी दल पर भरोसा जताती है.

बस्तर में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, सीएम ने जगदलपुर में कहा कांग्रेस है डूबती नैया - Bastar Lok Sabha Seat
लोकसभा चुनाव 2024: बसपा ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की - BSP Releases Candidates First List
बस्तर में 4 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फॉर्म, 27 मार्च को नॉमिनेशन अंतिम तिथि - Candidates Nomination In Bastar
Last Updated : Mar 22, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.