बस्तर: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच बस्तर लोकसभा सीट पर सीपीआई और बसपा के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. इन दोनों ने आज ही नामांकन फॉर्म खरीदा था और आज ही दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल पहले चरण में मतदान होना है. सीपीआई के फूलसिंह कचलाम और बीएसपी के आयतु राम मंडावी ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए हैं.
बीजेपी और कांग्रेस को घेरा : नामांकन दाखिल करने आए बीएसपी के उम्मीदवार आयतुराम मंडावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. आयतुराम मंडावी ने कहा कि, "वोट लेने के बाद दोनों ही पार्टियां सरकार बना लेती हैं, लेकिन आदिवासियों के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियां मुड़ कर नहीं देखती. हमारी पार्टी संविधान को बचाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसलिए मायावती ने विश्वास करके मुझे बस्तर के संसदीय सीट का उम्मीदवार बनाया है." वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार फूलसिंह कचलाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मैं स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के पास जाऊंगा. जीत के बाद जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए मैं काम करूंगा. 5वीं अनुसूची और पेसा कानून को लागू करूंगा.
बता दें कि पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुई है. हर सियासी दल एक दूसरे को मात देने के प्रयास में है. इस बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर में भी चुनावी माहौल है. उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि बस्तर की जनता किस सियासी दल पर भरोसा जताती है.