बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान है. वहीं, सियासी दल लगातार तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के दिग्गज स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. साथ ही चुनावी सभा के माध्यम से जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेमेतरा में चुनाव प्रचार है.
एसपी ने दिए दिशा निर्देश: जिले के बेसिक स्कूल खेल मैदान में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा है. बेसिक स्कूल मैदान में भाजपा की सभा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. गुरुवार को बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने सभा स्थल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
400 से 500 सुरक्षा बलों की तैनाती: केंद्रीय गृह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेमेतरा पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू ने सभा स्थल का जायजा लिया और बताया कि, "शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर बेमेतरा जिला पुलिस की ओर से 400 से 500 तक बल की तैनाती की जा रही है. शहर के होटल ढाबा की चेकिंग की जा रही है. बेरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
30 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा :बेमेतरा के वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिन्हा ने इस बारे में बताया कि राष्ट्रीय नेता का आगमन हो रहा है. अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है." बताया जा रहा है कि अमित शाह की सभा में 25 से 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना है.